बक्सर
. इंस्पायर मानक अवार्ड सत्र 2025-26 की अंतिम तिथि में विस्तार किया गया है. अभी तक इंस्पायर मानक अवार्ड को लेकर अंतिम तिथि 15 सितंबर ही निर्धारित था. लेकिन आवेदनों की गति को देखते हुए तिथि में विस्तार किया गया है. अब विद्यालय 30 सितंबर तक नवाचार आईडिया का आवेदन कर सकेंगे. जिससे ज्यादा से ज्यादा की संख्या में जिले व प्रदेश के बच्चों को शामिल कराया जा सके. ज्ञात हो कि आवेदन के अंतिम दिनों में डीपीओ एसएसए के सख्त निर्देश पर जिले में विज्ञान शिक्षकों की नींद टूटी है. जिसके कारण जिले का स्थान अंडर टेन में आवेदन के मामले में शामिल हो गया है. 13 सितंबर तक लगभग 74 प्रतिशत लक्ष्य के अनुपात में नवाचार आईडिया का आवेदन किया जा चुका है. तिथि में विस्तार के बाद जिले के स्थान में सुधार की संभावना एक बार फिर बढ गई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

