राजपुर. प्रखंड के खरहना पंचायत में पहुंंची सीओ डॉक्टर शोभा कुमारी ने भूमिहीनों से मिलकर उनकी स्थिति का जायजा लिया. उनकी आर्थिक एवं सामाजिक स्थिति देखने के बाद योग्य लाभुक का नाम भूमिहीनो की सूची में दर्ज करने के लिए स्थानीय राजस्व कर्मी को निर्देश दिया. सरकार के निर्देश पर विभिन्न पंचायतों में चलाये जा रहे अभियान बसेरा टू के तहत जो भी भूमिहीन व्यक्ति हैंं. उनको पर्चा देने के लिए सरकार ने अभियान चलाया है. जिस अभियान के आलोक में अब तक लगभग 800 से अधिक लोगों का नाम इस सर्वेक्षण सूची में दर्ज किया गया था. जिसमें से अधिकतर लोगों को पर्चा दे दिया गया है. इसी आलोक में कुछ जगहों पर राजस्व कर्मी के द्वारा यहां के कुछ लाभुकों का नाम रिजेक्ट या नॉट फिट फॉर कर दिया गया था. वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर सीओ ने पहुंचकर जायजा लेते हुए बताया कि यह सभी पर्चा देने के योग्य हैं. जिन्हें आगामी दिनों में पर्चा दिया जायेगा. विदित हो की विगत एक माह पूर्व गांव की दर्जनों महिलाओं ने पहुंचकर लिखित आवेदन देकर गुहार लगाई थी कि हम सभी भूमिहीन हैं पर्चा मिलना चाहिए. विभाग के तरफ से मिली जानकारी के अनुसार अब तक लगभग 300 से अधिक लोगों को परिचय दिया गया है. शेष लोगों का अभिलेख तैयार किया जा रहा है. सरकार के पहल पर पर्चाधारी को सभी कागजात ऑनलाइन मोड में करके दिया जा रहा है. आने वाले दिनों में उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

