बक्सर
. शहर के बंगाली टोला क्षेत्र में मंगलवार को बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी. शहरी पूर्वी जेई राहुल देव ने बताया कि 11 बजे से चार बजे तक बिजली बाधित रहेगा. इस क्षेत्र में पुराने और क्षतिग्रस्त हो चुके बिजली तारों को बदला जाना है.तारों की खराब स्थिति के कारण पिछले कुछ दिनों से लोगों को बार-बार ट्रिपिंग और लो-वोल्टेज जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था.इसलिए अब यह जरूरी हो गया है कि तारों को बदला जाए, ताकि उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली आपूर्ति मिल सकें. इस कार्य के दौरान बंगाली टोला के साथ-साथ ओम फैंसी स्टोर के आसपास के इलाके भी प्रभावित रहेंगे.जेई राहुल देव ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे इस दौरान आवश्यक सावधानी बरतें और बिजली बंदी के समय का ध्यान रखें, ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सकें. आवश्यक कार्यों के लिए पहले से ही तैयारी कर लें और मोबाइल, लैपटॉप व अन्य जरूरी उपकरणों को पहले से चार्ज कर लें.दुकानदारी और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को भी इसकी जानकारी दे दी गई है, ताकि वे अपने कार्यों में उचित बदलाव कर सकें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

