31.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत जिले के 42 लोगों को मिला लाभ, मिल रही है मुफ्त में बिजली

प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत जिले के 42 परिवारों के जीवन में नयी रोशनी लेकर आयी है. जहां पहले बिजली एक चिंता का विषय थी

बक्सर. प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत जिले के 42 परिवारों के जीवन में नयी रोशनी लेकर आयी है. जहां पहले बिजली एक चिंता का विषय थी, वहीं अब यह आत्मनिर्भरता और विकास का माध्यम बन चुकी है. यह योजना न केवल आर्थिक रूप से मददगार है, बल्कि एक स्थायी और स्वच्छ भविष्य की नींव भी रख रही है. पीएम सूर्य घर: मुफ़्त बिजली योजना एक सरकारी योजना है जिसका उद्देश्य जिले में घरों को मुफ्त बिजली उपलब्ध कराना है. इस योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 फरवरी, 2024 को की थी. इस योजना के तहत घरों को अपनी छतों पर सोलर पैनल लगाने के लिए सब्सिडी दी जा रही है. सब्सिडी सोलर पैनल की लागत का 40% तक कवर करेगी. वही इस योजना के तहत जिले के 42 लोगों को मिल रही है मुफ्त बिजली इस योजना के अंतर्गत अब जिले के 42 लाभार्थी परिवारों को मुफ्त में बिजली मिल रही है, जिससे न सिर्फ उनके मासिक खर्च में कमी आई है, बल्कि वे ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में भी एक. योजना का उद्देश्य प्रधानमंत्री मंत्री सूर्य घर योजना का मुख्य उद्देश्य है कि हर घर सौर ऊर्जा, हर जेब में बचत के उद्देश्य या योजना बनाया गया ताकि अधिक से अधिक उपभोक्ताओं के छतों पर सोलर पैनल लगाए जाएं ताकि हर परिवार को प्रति माह कम से कम 300 यूनिट बिजली मुफ्त में मिल सके. इससे न केवल बिजली के खर्च में भारी बचत होती है, बल्कि पर्यावरण को भी संरक्षित किया जा सकता है. जिले के 42 परिवारों को मिल रहा है इसका लाभ जिले के 42 परिवार ऐसे हैं जो इस योजना का लाभ पहले चरण में पा चुके हैं.इन सभी घरों की छतों पर अब सोलर पैनल लगे हैं और उन्हें प्रतिदिन औसतन 8 से 10 यूनिट मुफ्त बिजली मिल रही है. कृष्ण प्रसाद मुसाफिरगंज बक्सर ने बताया कि जब से हमें प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना का लाभ मिला है तब से हमें बिजली बिल से मुक्ति मिल गया है. हमनें तीन किलोवाट के सोलर पैनल सरकार के अनुदान पर लगाया है. लगवाने के 15 दिन बाद ही अनुदान कि राशि मेरे खाते में 78 हजार रुपये प्राप्त हो गया. अगर बिहार सरकार भी उत्तर प्रदेश सरकार के तर्ज पर अनुदान देती तो और सहायता प्राप्त होता. वही बताया कि बिजली की चिंता खत्म हो गयी है.अब पंखा और बल्ब चलाने में डर नहीं लगता. धर्मेंद्र कुमार सिंह कृष्णाब्रहम के बताया कि पहले मेरा बिल तीन हजार रुपये आता था लेकिन सूरत प्लेट लगने के बाद बिल नहीं आ रहा है बिजली विभाग द्वारा यह अभी तय किया गया है कि साल में एक बार मार्च के अंतिम में हिसाब किया जाएगा अगर हम अधिक बिजली अधिक खर्च किए रहेंगे तो हम विभाग को पैसा देगे वरना विभाग हमें देगा पैसा. बात रही अनुदान की तो लगाने और विभाग के द्वारा वेरीफाई करने के 15 दिन के अंदर में अनुदान कि राशि प्राप्त हो गया था. आर्थिक राहत और आत्मनिर्भरता इस योजना का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह ग्रामीण और निम्न आय वर्ग के परिवारों को आर्थिक रूप से राहत देती है.बिजली के खर्च में कमी आने से उनकी मासिक आय का बड़ा हिस्सा अब जरूरी जरूरतों और बचत में लगाया जा रहा है.सरकार की ओर से मिलने वाली सब्सिडी 70% तक के चलते गरीब परिवारों को अपने खर्च पर कुछ नहीं करना पड़ता.आवेदन, इंस्टालेशन और सब्सिडी की प्रक्रिया ऑनलाइन और पारदर्शी है, जिससे भ्रष्टाचार की संभावना बेहद कम हो गई है. पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बड़ा कदम इस योजना से जिले में अब तक लगभग 1.5 मेगावाट सौर ऊर्जा का उत्पादन शुरू हो चुका है, जिससे हर साल लगभग 1,200 टन कार्बन उत्सर्जन की कमी अनुमानित है.यह जलवायु परिवर्तन के खिलाफ एक मजबूत स्थानीय प्रयास के रूप में देखा जा सकता है. तकनीकी सहयोग और रोज़गार के अवसर सोलर पैनल लगाने, रखरखाव और निगरानी के लिए जिले में युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है.इससे उन्हें रोजगार के नए अवसर मिल रहे हैं.साथ ही, स्थानीय कंपनियों और तकनीकी विशेषज्ञों की मांग भी बढ़ी है, जिससे जिले की अर्थव्यवस्था को गति मिली है. कैसे करें आवेदन प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के लाभ लेने के लिए विभाग द्वारा जारी वेबसाइट https://pmsuryaghar.gov.in वेबसाइट पर जाकर अपने राज्य, बिजली कनेक्शन नंबर और मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करें. उसके बाद योजना का चयन करें 1 kW से 3 kW तक का सब्सिडी के लिए आवेदन करें और सूचीबद्ध वेंडर से इंस्टालेशन करना होता है.इसके लिए विधुत विभाग ने समय समय पर जागरूकता शिविरों, ग्राम पंचायत मीटिंग्स और मोबाइल कैंप के जरिए आम जनता को जानकारी दी और आवेदन करने में मदद की. बोले अधिकारी प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत जिले के अधिक से अधिक उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिले. जो उपभोक्ता इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं विभाग द्वारा जारी वेबसाइट पर आवेदन करके योजना का लाभ ले सकते हैं. अगर कोई भी समस्या होता है तो आफिस टाईम में संपर्क कर सकते हैं. सोलर प्लेट लगाने से बिजली बिल ना के बराबर हो जाता है. बिजली कटौती वगैरह से मुक्ति मिल जाता है. सूर्य प्रकाश कुमार कार्यपालक अभियंता विधुत विभाग

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel