बक्सर. शहर में दीपावली के अवसर सजी पटाखा की दुकानों की जांच को लेकर सदर अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुमार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गौरव पांडेय सड़क पर उतरे और भ्रमण कर दुकानों का जायजा लिया. इस दौरान सड़कों के किनारे सजीं दुकानों में सुरक्षा मानकों की पड़ताल किया और आवश्यक हिदायत दिया. इस क्रम में उनके साथ अग्निशमन दस्ता की टीम भी थी. एसडीएम ने बताया कि शहर में तकरीबन एक सौ अस्थायी दुकानों को पटाखा बिक्री हेतु लाइसेंस दिये गये हैं. जांच के दौरान दुकान के लिए निर्धारित मानकों का सत्यापन किया गया तथा लाइसेंस की जांच की गयी. दुकानों में कोई गड़बड़ी नहीं मिली. उन्होंने बताया कि मिठाई व्यवसायियों को भी नोटिस देकर उन्हें गड़बड़ अथवा मिलावटी मिठाई नहीं बेचने की चेतावनी दी गयी है. शिकायत पर दुकानों की जांच कर सैंपल लिए जायेंगे तथा गड़बड़ी मिलने पर कार्रवाई की जायेगी. पटाखा दुकानदारों को निर्देश दिया गया की दुकानों के सामने लाइसेंस को चिपकाना अनिवार्य एवं दुकान में अग्निशमन यंत्र, बालू एवं पानी का होना अत्यंत आवश्यक है. इस दौरान पदाधिकारियों द्वारा पटाखा बिक्री के समय सुरक्षात्मक उपायों का पालन करने एवं दुकान के सामने अनावश्यक भीड़ नहीं लगाने की हिदायत दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

