ब्रह्मपुर
. महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. घंटियों और शंख की ध्वनि के बीच बम बम भोले के जयकारे मंदिर परिसर गूंज रहा था. रात से ही शिव भक्त मंदिर में पहुंच गए थे. बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ मंदिर में श्रद्धालु भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए शिव सरोबर के चारों तरफ लंबी लाइनों में लगे हुए थे. श्रद्धालु भांग, धतूरा, बेल पत्र, फल और पूजा सामग्री लेकर मंदिर पहुंच रहे हैं, जिससे पूरा वातावरण शिवमय हो गया. जलाभिषेक के लिए पहुंचे भक्त नीलकंठ महादेव से अपने परिवार के लिए सुख-समृद्धि की कामना कर रहे थे.देशी तकनीक से श्रद्धालुओं ने किया प्रवेश
बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ इतनी उमड़ पड़ी की मैनेजिंग संस्कृति के बल पर कई श्रद्धालुओं को मंदिर के छत से बांस की सिड़ी लटकाकर जान पहचान वाले श्रद्धालुओं को छत के रास्ते प्रवेश कराया गया. जो श्रद्धालु भीड़ के चलते अक्षम थे वे बाहर से ही मंदिर की दिवाकर पर ही बेलपत्र व प्रसाद चढ़ाकर जलाभिषेक किया.श्रद्धालुओं की लापरवाही बिजली टांसफार्मर के नीचे डटे रहेमंदिर में उमड़े श्रद्धालु इतने लापरवाह थे की अपनी सुरक्षा के प्रति लापरवाह दिखें. मंदिर के दक्षिणी भाग में सौंदर्यीकरण के लिए पुराने बरामदे को तोड़कर नया बनाने के लिए पटरी लगाकर बांस के सहारे सेंटरींग की गई हैं उसी सेंटरींग के नीचे श्रद्धालुओं ने अपना डेरा जमा लिया था तो दूसरी तरफ पोखर के उत्तरी भाग में स्थित बिजली के ट्रांसफर के नीचे डटे रहे. इतना लापरवाही बरतने के बाद भी सुरक्षा में तैनात मजिस्ट्रेटों का ध्यान वहां नहीं पंहुचा. गनीमत अच्छा रहा की इतनी लापरवाही के बाद कोई अनहोनी नहीं हुआ.
जमकर हुई लाठी व मिठाई की बिक्रीबाबा ब्रह्मेश्वरनाथ मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं ने लाठी व मशहूर शंकर मिठाई का भी जमकर खरीदारी की. बाबा को जलाभिषेक करने के बाद श्रद्धालुओं ने फाल्गुनी पशु मेला में पहुंचकर दौड़ते हुए घोड़े देखकर लुत्फ उठाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

