डुमरांव
. थाने में निर्माणधीन पालना घर और महिला पुलिसकर्मियों के लिए बैरक के निर्माण कार्य का भी डीजी आलोक राज ने समीक्षा की. उनके साथ डीआईजी सत्यप्रकाश, एसपी शुभम आर्य, एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी, थानाध्यक्ष शंभू भगत सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे. पुलिस भवन निर्माण निगम के डीजी सह सीएमडी आलोक राज ने कार्य में तेजी और पारदर्शिता लाने का निर्देश दिया. सख्त लहजे में कहा कि तय समय तक इस कार्य को पूरा कर लिया जाए अन्यथा कार्रवाई करेंगे. डीजी ने बताया कि महिला बैरक के साथ ही पालना घर बनने से यहां की महिला पुलिसकर्मियों को काफी राहत होगी. बैरक में होंगी नयी सुविधाएं : थाना परिसर में बनने वाले बैरक की क्षमता 10 बेड की होगी. इसके लिए लगभग 29 लाख की परियोजना तैयार की गई है जिसमें जी प्लस वन संरचना का भवन तैयार किया जाएगा, जिसमें शौचालय, स्नान-घर, रसोईघर और हॉल जैसी सुविधाएं होंगी. पहले तल्ले पर 5 महिला सिपाही और दूसरे तल्ले पर 5 महिला सिपाही के लिए रहने की व्यवस्था होगी. महिला सिपाही बैरक सभी आवश्यक सुविधाओं से युक्त होगा. महिला सिपाहियों के लिए 28 गुणा 55 स्क्वायर फीट क्षेत्र में दो मंजिला बैरक बनाई जाएगी, जिसमें दोनों मंजिलों पर पांच-पांच महिला सिपाही के लिए पांच-पांच कमरे होंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है