बक्सर
. बिहार लोक शिकायत निवारण के माध्यम से दर्ज शिकायत और गबन के खुलासे के बाद पटना प्रमंडलीय आयुक्त चंद्रशेखर सिंह द्वारा प्राथमिकी दर्ज के आदेश दे दिए गये हैं. मामला डुमरांव प्रखंड क्षेत्र के अटांव पंचायत से जुडा हुआ है. जहां ग्राम संगठनों के 25 लाख रूपये गबन किये गये हैं. जिसमें सुनवाई को पूरा करते हुए पटना प्रमंडलीय आयुक्त ने जिला परियोजना प्रबंधक जीविका बक्सर को निर्देश दिया है कि प्रश्नगत मामले की समुचित जांच कर दोषी के विरूद्ध नियमानुसार अग्रेतर कारवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज करेंगेे. इसके साथ ही अवैध निकासी की वसूली करते हुए जिला पदाधिकारी बकसर के माध्यम से अद्यतन प्रतिवेदन समर्पित करेंगे. ज्ञात कि पटना शिवपुरी निवासी प्रदीप कुमार सिंह ने जीविका में कार्यरत बैंक मित्रा खुशबु कुमारी के सहयोग से सामुदायिक समन्वयक उपेंद्र कुमार द्वारा 25 लाख रुपए की अवैध निकासी का मामला दर्ज किया था. उन्होंने अपने आवेदन में कहा कि डुमरांव प्रखंड अंतर्गत अटॉव पंचायत में कार्यरत जीविका सामुदायिक समन्वयक उपेंद्र कुमार एवं एसबीआई डुमरांव शाखा में कार्यरत बैंक मित्रा खुशबू कुमार की मिलीभगत से जीविका से जुड़ी गरीब महिलाओं का लगभग 25 लख रुपए का गबन कर लिया गया है. वहीं खुशबू कुमारी का कहना है कि सामुदायिक समन्वयक उपेंद्र कुमार के दबाव के कारण मैंने ऐसा सारा काम किया है. वही इस बात की सूचना खुशबू कुमारी द्वारा 27.7.2024 को प्रखंड परियोजना प्रबंधक, डुमरांव को दिया गया, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुआ है. जांचोपरांत विधिसम्मत कार्रवाई करने की बात कहीं. इस सम्बन्ध में जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी बक्सर ने जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक, जीविका, बक्सर को नोटिस निर्गत कर प्रतिवेदन की मांग की गयी. जांच को लेकर पांच सदस्यीय जांच कमिटी गठित की गई थी. जिसमें प्रतिक कुमार, प्रबंधक वित्त, संजय कुमार, प्रबंधक सामुदायिक वित्त, शमीम असलम, प्रबंधक फार्म, रोहित कुमार, प्रशिक्षण अधिकारी, अखिलेश कुमार, प्रखंड परियोजना प्रबंधक (डुमरांव) शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

