राजपुर
. प्रखंड मुख्यालय पहुंचे जिलाधिकारी डॉ विद्यानंद सिंह ने विशेष मतदाता गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम का समीक्षा किया. राजपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कैम्प मोड में बीएलओ द्वारा किए जा रहे गणना प्रपत्र की प्रविष्टि का निरीक्षण किया गया.इन्होंने बी०एल०ओ० सुपरवाइजर को निर्देश दिया कि अधिक से अधिक संख्या में बीएलओ से गणना प्रपत्र को प्राप्त करेंगे एवं ऐप पर प्रविष्टि सुनिश्चित कराएंगे.सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों को पूरी सतर्कता एवं तत्परता से कार्य समय पर पूर्ण कराने का निर्देश दिया.विदित हो कि आगामी विधानसभा चुनाव से पूर्व चुनाव आयोग के निर्देश पर विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य के तहत घर-घर पहुंचकर सर्वेक्षण का कार्य किया जा रहा है.वैसे मतदाता जिनकी मृत्यु हो गयी है या फिर किसी कारण से दूसरे जगह रहकर मतदान का प्रयोग करते है.उनका नाम इस सूची से हटा दिया जाएगा.सभी बिंदुओं पर विशेष ध्यान देते हुए इसका काम किया जा रहा है.इस बैठक में डीसीएलआर शशि भूषण,वरीय उप समाहर्ता आलोक नारायण वत्स,बीडीओ सह सहायक निर्वाचक पदाधिकारी सिद्धार्थ कुमार के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

