23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सामग्री कोषांग का डीएम ने किया निरीक्षण, किया आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता की समीक्षा

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी डॉ विद्यानंद सिंह के द्वारा आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन के सफल संचालन हेतु बाजार समिति के प्रांगण में अवस्थित सामग्री कोषांग का निरीक्षण किया गया.

बक्सर. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी डॉ विद्यानंद सिंह के द्वारा आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन के सफल संचालन हेतु बाजार समिति के प्रांगण में अवस्थित सामग्री कोषांग का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में डीएम द्वारा इवीएम, वीवीपैट, मतपेटी, निर्वाचन कर्मियों हेतु किट, मतदाता सूची, प्रशिक्षण सामग्री तथा अन्य आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता एवं उनकी समुचित स्थिति की गहनता से समीक्षा. जिला पदाधिकारी ने कोषांग प्रभारी को निर्देशित किया गया कि सामग्री के रखरखाव, वितरण और संधारण में पूर्ण पारदर्शिता एवं समयबद्धता सुनिश्चित की जाए. उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक निर्वाचन कार्मिक को सामग्री वितरण के समय आवश्यक प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन प्रदान किया जाए, ताकि मतदान के दिन किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो. उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी सामग्री की स्टॉक रजिस्टर में अद्यतन प्रविष्टि हो तथा प्रत्येक सामग्री की गिनती भौतिक रूप से सुनिश्चित की जाए. सामग्री के सुरक्षित भंडारण हेतु सुरक्षा व्यवस्था की भी समीक्षा की गई और संबंधित पुलिस पदाधिकारी को पर्याप्त सुरक्षा बल की व्यवस्था के लिए निर्देशित किया गया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त चुनाव सम्पन्न कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. सभी तैयारियों को समयबद्ध ढंग से पूर्ण कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel