21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर डीएम ने किया कार्यालय कक्ष में समीक्षा बैठक

आयुष्मान कार्ड बनाने को ले कुल लक्ष्य 11 लाख 87 हजार 650 है

बक्सर. जिला पदाधिकारी बक्सर डॉ विद्यानंद सिंह की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए बैठक समाहरणालय परिसर स्थित कार्यालय कक्ष में शनिवार को की गई. आयुष्मान कार्ड बनाने को ले कुल लक्ष्य 11 लाख 87 हजार 650 है. जिसके आलोक में अभी तक जिले में कुल 6 लाख 95 हजार 709 पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा चुका है. आयुष्मान कार्ड बनाने में बक्सर जिला पूरे राज्य में तृतीय स्थान पर है. जनजातीय संवर्ग के 4 हजार 69 पात्र लाभार्थी है. जिसमें से 1 हजार 67 लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा चुका है. जिला पदाधिकारी द्वारा जिला परिवहन पदाधिकारी बक्सर को निदेश दिया गया कि बक्सर जिला अंतर्गत सभी ट्रक ड्राइवर एवं हेल्पर का आयुष्मान कार्ड बनवाना सुनिश्चित करेंगे. सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं हेल्पर का आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस बक्सर को निदेश दिया गया. आयुष्मान भारत जिला प्रबंधक सह वसुधा केंद्र, जिला कल्याण पदाधिकारी बक्सर, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस बक्सर एवं डीपीएम जीविका से समन्वय स्थापित करते हुए छूटे हुए पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु निदेश दिया गया. भवन निर्माण विभाग से निबंधित श्रमिक 26377, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता 1225 एवं 70 वर्ष के कुल 7 हजार 359 व्यक्तियों का आयुष्मान भारत वय वंदन योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel