13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: अगलगी पर 101 या 112 करें डायल

अग्नि प्रवण काल के दौरान अग्नि सुरक्षा के उपायों के बारे में जन जागरूकता के लिए मंगलवार डीएम अंशुल अग्रवाल के द्वारा एलइडी जन जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर समाहरणालय परिसर से रवाना किया गया

बक्सर

. अग्नि प्रवण काल के दौरान अग्नि सुरक्षा के उपायों के बारे में जन जागरूकता के लिए मंगलवार डीएम अंशुल अग्रवाल के द्वारा एलइडी जन जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर समाहरणालय परिसर से रवाना किया गया.

डीएम अंशुल अग्रवाल ने बताया कि प्रतिवर्ष माह मार्च से पछुआ हवाओं के कारण राज्य में अग्नि कांडों की संख्या बढने लगती है.माह मार्च से जून तक पूरे राज्य में काफी अग्नि कांड होते है.इसको देखते हुए गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवाएं द्वारा अग्नि सुरक्षा हेतु प्रबंध किया गया है. 15 मार्च से 31 मार्च तक एल इ डी जन जागरूकता रथ को जिला अंतर्गत चलाया जाएगा, जिसमें जिलेवासियों को अग्नि सुरक्षा के उपायों से अवगत कराया जाएगा.इसके साथ-साथ अग्निकांड की घटनाओं के संबंध में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में मॉक ड्रील एवं नुक्कड नाटक के माध्यम से लगातार जन-जागरूकता अभियान चलाया जायेगा.

पराली जलानेवालों के विरुद्ध की जायेगी विधि सम्मत कार्रवाई : डीएम द्वारा जिला अग्निशाम पदाधिकारी बक्सर को निदेशित किया गया कि अग्नि घटनास्थल पर यथाशीघ्र पहुंचने हेतु रूट चार्ट, मैप व कम्युनिकेशन प्लान तैयार कर सभी अग्निशमन केंद्रों/वाहनों में उपलब्ध कराना रखना सुनिश्चित करेंगे. साथ ही बिहार अग्निशमन सेवा द्वारा तैयार अग्नि सुरक्षा से संबंधित लिफलेट-पम्पलेट का वितरण जीविका दीदियों, आँगनबाड़ी सेविकाओं, सरकारी स्कूलों-कॉलेजों के माध्यम से कराना सुनिश्चित करें. जिला अग्निशाम पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल बक्सर से समन्वय स्थापित कर फायर ऑडिट कराना सुनिश्चित करेंगे.विशेष रूप से खेत-खलिहानों के उपर से गुजर रहें हाई टेन्शन तारों का सेफ्टी ऑडिट कराते हुए लूज शटिंग को ठीक कराया जाय. जिला शिक्षा पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि मध्याहन भोजन से संबंधित विद्यालयों के रसोई घरों में अग्निशमन की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगे. जिला अग्निशाम पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि अग्नि प्रवण काल के दौरान अग्निशमन वाहनों / उपकरणों की मरम्मति करा ली गयी है. पंचायत सचिव, टोला सेवक, आपदा मित्र के सहयोग से अग्नि सुरक्षा का प्रबंध किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel