12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मतदान की तिथि करीब आने के बावजूद चुनावी रंग फीका

बिहार विधानसभा आम निर्वाचन को लेकर रण सज गया है. उम्मीदवार जन संपर्क अभियान को लेकर रात-दिन मेहनत कर रहे हैं.

बक्सर. बिहार विधानसभा आम निर्वाचन को लेकर रण सज गया है. उम्मीदवार जन संपर्क अभियान को लेकर रात-दिन मेहनत कर रहे हैं, लेकिन अभी तक चुनावी माहौल पूरी तरह फीका-फीका लग रहा है. मतदाता भी पूरी तरह उदासीन हैं, जबकि मतदान की तिथि बिल्कुल करीब आ गई है. इसका कारण नामांकन की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद एक-एक कर आने वाले त्योहार को बताया जा रहा था, पर छठ महापर्व के समापन के साथ ही मौसम का मिजाज बदलने से चुनावी तपीश में भी ठंडक आ गयी है. चुनावी मौसम में चक्रवाती तूफान आने से किसानों को तो चिंतित कर ही दिया है, सियासत का पारा भी नरम कर दिया है. इसका नजारा बुधवार को देखने को मिला. जिस जोश-ओ-खरोश के साथ उम्मीदवारों के समर्थक लगे हुए थे उनमें से अधिकतर दिन भर रूक-रूककर हुई बारिश के चलते जन संपर्क को नहीं निकले. जाहिर है कि प्रथम चरण में होने वाले जिले की सभी चार विधानसभा सीटों के लिए छह नवंबर को मतदान कराया जायेगा. चुनाव प्रचार चार नवंबर को समाप्त हो जाएगा. ऐसे में अब चुनाव प्रचार के लिए मतदाताओं के पास मात्र पांच-छह दिनों का समय शेष रह गया है. जबकि चुनावी तस्वीर पूरी तरह धूमिल है. स्टार प्रचारकों की सभा को लेकर भी प्रत्याशी उदासीन बने हुए हैं. नतीजा यह है कि भाजपा की ओर से गृहमंत्री अमित शाह एवं उतर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा डुमरांव में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को छोड़ अभी तक किसी भी दल के बड़े नेता की चुनावी सभा नहीं हुई है. बिहार के दो प्रमुख गठबंधनों में से महागठबंधन का हाल तो और खराब है. क्योंकि महागठबंधन का कोई भी स्टार प्रचारक अथवा बड़े नेताओं की चुनावी सभा नहीं हो सकी है. जबकि पिछले विधानसभा आम चुनाव में जिले की सभी चारों सीटों पर महागठबंधन के उम्मीदवारों ने जीत का परचम लहराया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel