10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तेजस्वी को सीएम और मुकेश सहनी को उपमुख्यमंत्री की घोषणा करना बना हार का कारण : कांग्रेस

महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री के नाम की असमय घोषणा भी हार का एक प्रमुख कारण रहा.

बक्सर. महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री के नाम की असमय घोषणा भी हार का एक प्रमुख कारण रहा. केवल तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री और मुकेश सहनी को उपमुख्यमंत्री घोषित करना कई क्षेत्रों में जनता को स्वीकार नहीं हुआ और इसका प्रत्यक्ष असर मतदान प्रतिशत पर दिखायी दिया. उक्त बातें सोमवार को बक्सर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ मनोज पांडेय की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय में हुई कार्यकर्ताओं के बीच गूंजा. जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष डॉ मनोज पांडेय की अध्यक्षता में तकरीबन चार घंटे तक बैठक चली. जिसमें विधानसभा चुनाव में हार के कारणों पर माथापच्ची होती रही. बैठक में सभी प्रखंड अध्यक्ष, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता, प्रदेश प्रतिनिधि तथा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने भाग लिया. बैठक के दौरान डॉ पांडे ने चुनाव परिणाम से जुड़े प्रत्येक बिंदुओं पर गहन विचार-विमर्श किया।. सभी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से विस्तृत राय ली. चर्चा के बाद एक महत्वपूर्ण प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित कर केंद्रीय नेतृत्व एवं बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेेजने की सहमति बना. डॉ मनोज पांडेय ने कहा कि आने वाले दो सप्ताह के भीतर बूथ वाइल विस्तृत आकलन किया जायेगा. इसके लिए कार्यकर्ताओं की विशेष टीमें गठित की जायेंगी जो जमीनी स्तर पर वास्तविक स्थिति का अध्ययन कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगी. बैठक में वक्ताओं ने कहा कि जिस प्रकार से चुनाव प्रक्रिया पर संदेहजनक परिस्थितियां उत्पन्न हुईं, वह लोकतंत्र की पारदर्शिता पर प्रश्नचिह्न खड़ा कर रहा है. केंद्र सरकार के दबाव में चुनाव आयोग द्वारा की गई कई कार्यवाहियों के कारण विपक्षी मतों में असामान्य उतार-चढ़ाव दिखायी दिया, जो चुनाव आयोग की मिलीभगत की आशंका को और प्रबल करता है. बैठक में बक्सर विधानसभा का चुनाव लड़े पूर्व विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी भी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel