21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नगर परिषद में हंगामेदार रहा बोर्ड की बैठक, सफाई व्यवस्था को लेकर हुई बहस

नगर परिषद में बुधवार को हुई बोर्ड की बैठक काफी हंगामेदार रहा. जिसमें सर्वाधिक समस्या पार्षदों ने सफाई व्यवस्था को लेकर उठाया.

बक्सर. नगर परिषद में बुधवार को हुई बोर्ड की बैठक काफी हंगामेदार रहा. जिसमें सर्वाधिक समस्या पार्षदों ने सफाई व्यवस्था को लेकर उठाया. सफाई एजेंसी की कार्यशैली पर आवाज उठाते हुए कार्रवाई करने की मांग की गई है. जिसके बाद बोर्ड की अध्यक्ष ने 15 दिनों का सफाई व्यवस्था में सुधार करने का नोटिस जारी किया है. यदि नोटिस के बावजूद एनजीओ के कार्यशैली में सुधार नहीं होता है तो उसको ब्लैक लिस्ट करने का निर्देश दिया गया. नगर परिषद के बोर्ड की बैठक में सफाई के साथ ही नाली गली निर्माण को लेकर भी आवाज उठाया गया. वहीं इस दौरान बुधवार को हुई बोर्ड की बैठक में सदर विधायक आनंद मिश्रा एवं नगर परिषद बक्सर के सांसद प्रतिनिधि सूर्य प्रताप सिंह उर्फ ददन सिंह शामिल रहे. वहीं सांसद प्रतिनिधि ने बताया कि मीटिंग में शोर शराबा रहा. सभी पार्षदों के साथ नगर के विकास को लेकर मास्टर प्लान तैयार करने को लेकर चर्चा किया गया. जिसमें पार्षदों ने विभागीय स्तर पर कराये जाये वाले कार्यों के प्रति भी आपत्ति जताया. उन्होंने कहा कि नगर परिषद के अधिकारी बड़े योजनाओं को टेंडर कराने से बचने के लिए एक ही योजना को कई योजनाओं में बांटकर कराये जाने वाले कार्यों पर भी आपत्ति जताया. सार्वजनिक मंदिर परिसर गौरी शंकर को लेकर भी पार्षदों ने चाहरदीवारी की मांग उठायी. जिसको लेकर भी काफी हो हंगामा हुआ. बोर्ड ने इतनी बड़ी राशि खर्च करने पर आपत्ति जताया. जिसपर पार्षद चक्रवर्ती चौधरी ने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि एक ही योजना को कई भागाें में बांटकर छोटी-छोटी योजना पारित किया गया है. वहीं चक्रवर्ती चौधरी ने कहा कि गौरी शंकर मंदिर के चाहरदीवारी निर्माण को लेकर पूर्व इओ प्रेम स्वरूपम एवं नगर परिषद अध्यक्षा कमरून निशा फरीदी के हाथों शिलान्यास तीन साल पूर्व हुआ था. लेकिन अभी तक कार्य शुरू नहीं हुआ. इसके साथ ही गंगा में नगर के एक छोर से दूसरे छोर तक नौका विहार को लेकर भी चर्चा की गयी. वहीं सार्वजनिक जीम स्थापित करने को लेकर भी चर्चा की गयी. इसके साथ ही पार्षदों ने कहा कि यह मजबूत एवं टीकाउ हो. वहीं स्वच्छता अधिकारी को नगर के वार्डों में पार्षदों को लेकर भ्रमण करने को कहा गया. जिससे भौतिक सत्यापन हो सके. नगर में पार्षदों को यूरिनल एवं पिंक शौचालय के पार्षदों से जमीन उपलब्द्ध कराने को लेकर चर्चा किया गया. वहीं जन सुविधा के तहत श्मशान घाट पर व्यवस्था की कमियों के प्रति बोर्ड का ध्यान आकृष्ट किया गया. जिसमें वार्ड पार्षद दीपक सिंह ने कहा कि जो शेड बना है उसमें केवल 10 कुर्सी लगी है. उसे बढ़ाने की मांग किया. जिसके बाद बोर्ड में 60 और कुर्सी लगाने की अनुमति दी गयी. वहीं कहा कि शेड निर्माण पर होने वाले खर्च का प्राक्कलन बोर्ड भी अभी नहीं लगा है. मौके पर बैठक में नगर परिषद अध्यक्षा कमरून निशा फरीदी, कार्यपालक पदाधिकारी मनीष कुमार, बबन सिंह, अंजू सिंह के साथ ही संतोष उपाध्याय समेत अन्य शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel