बक्सर. केंद्रीय कारा में आजीवन कारावास की सजा भुगता रहा एक बंदी की मौत हो गयी. इलाज के दौरान रविवार की रात सदर अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया. मृतक जय शंकर राय कैमूर जिला अंतर्गत नुआंव थाना क्षेत्र के छाता बराड़ी गांव निवासी स्व शिव पूजन राय के पुत्र थे. उनकी आयु तकरीबन 67 वर्ष थी और वे पिछले कई सालों से दिल की बीमारी से पीड़ित थे. इसकी पुष्टि जेलर राघवेंद्र सिंह ने की है. उन्होंने बताया कि बंदी की अचानक तबीयत बिगड़ गयी और सीने में दर्द के चलते उनकी बेचैनी बढ़ने लगी. इसके बाद उपचार हेतु कैदी को तुरंत सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. हत्या के मामले में भुगत रहा था सजा : बंदी जयशंकर राय गांव में हुई हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहा था. भभुआ कोर्ट द्वारा उसे इसी वर्ष 22 मार्च को सजा मुकर्रर की गयी थी. उस समय वह मंडल कारा भभुआ में बंद था. सजा के तकरीबन तीन माह बाद 16 जून 2025 को उसे बक्सर केंद्रीय कारा में स्थानांतरण कर दिया गया. जेलर ने बताया कि उक्त बंदी का वर्ष 2020 से वाराणसी स्थित बीएचयू में नियमित इलाज चल रहा था. उन्होंने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद मृतक का शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

