बक्सर
. अचानक बदले मौसम के मिजाज ने एक 18 वर्षीय युवक की जान ले लिया. वह बूंदा-बांदी व बादलों के गरज-तड़प के बीच गिरे ठनका की चपेट में आ गया. जिसमें झुलसकर उसकी मौत हो गयी. यह घटना जिले के इटाढ़ी थाना क्षेत्र के मंगोलपुर गांव के बधार में गुरुवार को घटी. मृतक दीपक चौहान मंगोलपुर निवासी शंभू नोनिया का पुत्र था. घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. परिजनों के मुताबिक दीपक मवेशियों के चारा लाने के लिए अपने घर से कुछ दूरी पर स्थित खेत में गया था. खेत से घास काटने के दौरान ही एकाएक मौसम खराब हो गया और गरज के साथ ही हल्की बारिश शुरू हो गयी. उसी क्रम में जोरदार आवाज के साथ आकाशीय बिजली उसके शरीर पर गिर पड़ी और वह बुरी तरह झुलस गया. यह देख ग्रामीण दौड़े हुए खेत में पहुंचे और देखे तो उसकी मौत हो चुकी थी. परिवार के होनहार की असामयिक मौत से परिजनों में कोहराम मच गया और पड़ोसी गमगीन हो गए. इटाढ़ी अंचल पदाधिकारी संतोष कुमार प्रीतम ने कहा कि राजस्व कर्मचारी से जांच कराकर रिपोर्ट तलब की गयी है. ताकि पीड़ित परिवार को जल्द अनुग्रह राशि मुहैया करायी जा सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

