7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: खीरी पुल के समीप से युवक का मिला शव

थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव निवासी युवक सोमारू यादव का शव सोमवार की सुबह 20 घंटे बाद घटना स्थल से लगभग चार किलोमीटर दूर कैमूर सीमा के नजदीक खीरी नदी पुल के समीप से बरामद किया गया.

राजपुर

. थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव निवासी युवक सोमारू यादव का शव सोमवार की सुबह 20 घंटे बाद घटना स्थल से लगभग चार किलोमीटर दूर कैमूर सीमा के नजदीक खीरी नदी पुल के समीप से बरामद किया गया. अकबरपुर गांव निवासी रामानंद यादव का पुत्र सोमारू यादव रविवार को ही दोपहर में कैमूर जिला के निकटवर्ती यहरौली गांव में काशीदास पूजा कार्यक्रम में भाग लेने के लिए नदी पार कर रहा था. इसी दौरान नदी की तेज धार में वह बह गया था. घटना के कई घंटे बाद युवक के नहीं दिखने पर ग्रामीणों ने इसकी खोज शुरू की. जिसके लिए स्थानीय ग्रामीण के अलावा आसपास के कई लोगों ने पूरी रात नदी किनारे खोजबीन किया. स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि राजेश सिंह एवं खीरी पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि लाल साहब सिंह एवं अन्य लोगों के सहयोग से नदी किनारे खीरी नदी पुल पर लाइट की व्यवस्था कर खोजबीन की जा रही थी.सुबह होते ही इस युवक का शव नदी के पानी में बहते हुए पुल के करीब चला आया. जिसे देख ग्रामीणों ने शव को पानी से बाहर निकाला. जिसे देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गयी. स्थानीय गोताखोर व एनडीआरएफ टीम के नहीं पहुंचने से ग्रामीणों में नाराजगी देखी गयी. ग्रामीणों का कहना है कि जिला स्तर पर कोई बचाव दल कार्यरत नहीं है. ऐसे में घटना होने के बाद भी लगभग 20 घंटे तक लोगों को इंतजार करना पड़ा. जनप्रतिनिधियों ने बताया कि सरकार के तरफ से पंचायत स्तर पर होने वाले किसी भी आपदा में बचाव एवं राहत कार्य के लिए प्रशिक्षण दिया जाता है . संसाधन उपलब्ध नहीं होने से समय पर बचाव एवं राहत कार्य नहीं मिल पाता है. ग्रामीणों के प्रयास से खोजबीन की गयी. अगर जिले में इसकी टीम मौजूद हो तो कई बड़ी घटनाओं को रोका जा सकता है. ग्रामीणों ने प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की है. यह पहली घटना नहीं है इससे पहले भी कई घटना हो चुकी है. इसकी सूचना पुलिस को दी गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के हवाले कर दिया है. घटना को लेकर गांव में शोक की लहर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel