बक्सर
. शहर के गोलंबर से लेकर जिलाधिकारी कार्यालय जाने वाली सड़क पर जगह-जगह लगी स्ट्रीट लाइट खराब हो गये हैं. वही गोलंबर से लेकर बक्सर स्टेशन तक जाने वाली सड़क पर भी स्ट्रीट लाइट कई जगहों पर नहीं जल रहे हैं. जिस कारण रात में अंधेरा छा जाता है. जबकि कुछ माह पहले सड़कों पर जगह-जगह स्ट्रीट लाइट विद्युत पोल पर लगाए. वही पोल पर रंग-बिरंग झालरों से सजाकर शहर की खूबसूरती बढ़ायी गयी थी. मगर देखरेख के अभाव में अब ये स्ट्रीट लाइट व झालर की रौशनी मद्धिम पड़ रही है. लिहाजा दुधिया रौशनी के चकाचौंध से दूर हो रही इन सड़कों पर रात के अंधेरे में असामाजिक तत्वों की गतिविधियां बढ़ गयी है. स्थानीय लोगों ने कहा कि यह दोनों रोड शहर की प्रमुख सड़काें में शामिल है. जिस पर लाखों रुपये खर्च कर स्ट्रीट लाइट व झालर से रौशनी का प्रबंध किया गया है. मगर प्रशासनिक उदासीनता के कारण धीरे-धीरे इन सड़कों की रौनक गायब हो रही है.समाहरणालय रोड निवासी संजय सिंह ने कहा कि रात में सड़क पर निकलना मुश्किल है. कारण एक तो यह रोड जगह-जगह बड़े वाहनों के दबाव के कारण टूट रही है. दूसरी तरफ अंधेरा हो जाने पर हमेशा अनहोनी की आशंका उत्पन्न हो गयी है. जबकि गोपाल प्रसाद ने कहा कि सड़क पर जगह-जगह लगे खराब हुए स्ट्रीट लाइट की मरम्मत होनी चाहिए. ताकि आवागमन के दौरान राहगीरों को किसी प्रकार की परेशानी न हो.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है