22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आरा-बक्सर फोरलेन पर सड़क हादसे में साइकिल सवार की मौत

नया भोजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार की सुबह नावाडेरा के समीप एनएच पर रोड क्रॉस करने के दौरान एक बड़ी दुर्घटना हो गयी.

डुमरांव. नया भोजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार की सुबह नावाडेरा के समीप एनएच पर रोड क्रॉस करने के दौरान एक बड़ी दुर्घटना हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार ‎आरा-बक्सर फोरलेन पर बुधवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में साइकिल सवार व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान पुराना भोजपुर निवासी रामजी प्रसाद पिता, स्व केशरी चौरसिया के रूप में हुई है. घटना करीब सुबह 7:30 बजे की बताई जा रही है, जब रामजी प्रसाद साइकिल से दूध लाने अपने गांव से नावाडेरा जा रहे थे. इसी दौरान सड़क पार करते समय तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रेलर ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतना भीषण था कि वे सड़क पर ही गंभीर रूप से जख्मी होकर गिर पड़े. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तुरंत सदर अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. ‎इधर ‎दुघर्टना की खबर जैसे ही गांव तक पहुंची, मृतक के घर में कोहराम मच गया. पत्नी, बेटे और परिवार के अन्य सदस्य का रो-रोकर बुरा हाल हो गया हैं. बताया जाता है कि रामजी प्रसाद पेशे से श्रमिक थे और एक गिट्टी-बालू के कारोबार में मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे. उनके परिवार में एकमात्र पुत्र है, जो पुराना भोजपुर में शृंगार सामग्री की छोटी दुकान चलाकर घर का सहारा बना हुआ है. उनकी एक पुत्री की शादी हो चुकी है. सूचना मिलते ही नया भोजपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि दुर्घटना में शामिल ट्रेलर को पुलिस ने जब्त कर लिया है और चालक की पहचान की जा रही है. परिजनों द्वारा लिखित आवेदन मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जायेगी. पुलिस पूरे मामले की गहनता के साथ जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel