बक्सर
. बक्सर नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद समेत दो पदों के लिए बाजार समिति परिसर में कराए गए उप चुनाव की मतगणना का परिणाम सोमवार को घोषित किया गया. जिसमें उप मुख्य पार्षद पद का ताज बेबी देवी को मिला, जबकि वार्ड संख्या 20 के पार्षद पद के लिए हीना परवीन निर्वाचित हुई. नव निर्वाचित दोनों प्रतिनिधियों को निर्वाची पदाधिकारी सह सदर अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुमार ने प्रमाण-पत्र सौंपकर उन्हें बधाई दिया. इस चुनाव में उप मुख्य पार्षद पद की उम्मीदवार बेबी देवी ने कुल 9877 वोट पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सोनी देवी को 750 वोटों के अंतर से पराजित किया. चुनाव में सोनी देवी को 5193 मत प्राप्त हुए हैं.शुरूआती राउंड से ही बेबी देवी को बढ़त शुरू हुई थी तो थोड़ा-बहुत उतार चढ़ाव के साथ आखिर तक बढ़त बनाए रखी. इसी तरह वार्ड संख्या 20 के पार्षद पद की उम्मीदवार हीना परवीन ने 531 वोट पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सपना देवी को 69 मतों के अंतर से हरा दिया. शनिवार को हुए चुनाव में सपना देवी को कुल 521 वोट मिले. किस उम्मीदवार को मिले कितने मतनिर्वाची पदाधिकारी द्वारा उप मुख्य पार्षद पद के चुनाव का अंतिम परिणाम देर शाम जारी किया गया. जिसके मुताबिक बेबी देवी को 9877, सोनी देवी को 9127, अंजली देवी को 4613, संजू देवी को 4770, कुलशुम खातून को 4006 एवं मनीषा चौधरी को 1800 प्राप्त हुए हैं.वार्ड पार्षद उम्मीदवारों को मिले मतवार्ड संख्या 20 के लिए कराए गए चुनाव में कुल तीन महिला प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रही थी. वार्ड पार्षद का यह पद पिछड़ा वर्ग की महिला के लिए आरक्षित है. इनमें इस पद की उम्मीदवार किरण देवी को 87 मत, सपना देवी को 452 मत एवं विजेता उम्मीदवार हीना परवीन को 531 मत प्राप्त हुए हैं.
तकरीबन तीन घंटे बाद शुरू हुई मतगणनाबाजार समिति परिसर स्थित मतगणना केन्द्र पर उम्मीदवारों व उनके समर्थकों की भीड़ सुबह 7 बजे से ही लग गई थी. वे चुनाव परिणाम को लेकर इंतजार कर रहे थे. मतगणना शुरू करने के लिए सुबह 8 बजे समय निर्धारित था. परंतु करीब तीन घंटे बाद पूर्वाह्न 11 बजे से मतगणना प्रारंभ की गई. मतगणना शुरू होने के बाद भी नतीजे आने में काफी देर हो रही थी. जिससे समर्थकों के सब्र टूट रहा था. इस बीच वे चुनावी नतीजा जानने को लेकर एक दूसरे को फोन कर रहे थे और बाहर बैठे आंकलन कर रहे थे.जीत की घोषणा होते ही नारेबाजी करने लगे समर्थकबेबी देवी की जीत की घोषणा के बाद उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई. मतगणना केन्द्र परिसर से बाहर इंतजार कर रहे समर्थक नारेबाजी करने लगे तथा एक दूसरे के गले मिलकर अबीर-गुलाल उड़ाने लगे. प्रमाण-पत्र लेकर बेबी देवी बाहर निकली तो उन्हें फूल-मालाओं से लाद दिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

