सिमरी. हजरत मोहम्मद पैगंबर साहब के जन्मदिन को लेकर बुधवार को स्थानीय थाना परिसर में शांति समिति की बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी लोकेन्द्र यादव की अध्यक्षता आयोजित हुई. बैठक में बीडीओ ने लोगों से अपील किया कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें. उन्होंने कहा कि पर्व पूरी तरह शांति और सौहार्द के माहौल में मनाया जाये. जुलूस निकालने के लिए पूर्व से लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा. बिना लाइसेंस जुलूस की अनुमति नहीं मिलेगी. साथ ही पर्व के दौरान डीजे बजाने पर सख्त प्रतिबंध रहेगा. उन्होंने कहा कि सभी धर्मों और समुदायों का सहयोग आवश्यक है. ताकि पर्व शांति और भाईचारे के साथ संपन्न हो. वहीं थानाध्यक्ष ने सभी समुदायों से आपसी सहयोग की अपील की. जुलूस के दौरान अफवाहों पर ध्यान नही दें व अफवाह फैलाने वालों की सूचना तुरंत थाना प्रशासन को देने की बातें कही गयी. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अशांति फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखी जायेगी. उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. बैठक में सामाजिक एकता और भाईचारे पर विशेष जोर दिया गया. सभी धर्मों के लोगों से मिलजुलकर त्योहार मनाने की अपील की गयी. प्रशासन और समाज के सहयोग से त्योहार को सुरक्षित और सफल बनाने पर सहमति बनी. इस मौके पर पुलिस पदाधिकारी एवं अन्य पुलिस कर्मियों के अलावा काजीपुर पंचायत के मुखिया इम्तियाज अंसारी, प्रमोद पाण्डेय, धर्मराज पाण्डेय, गोलु सिंह, तेज नारायण यादव समेत अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

