21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: जमीन की खरीद-बिक्री में गड़बड़ी का सीओ ने किया खुलासा

प्रखंड के खीरी गांव निवासी संध्या कुमारी पिता स्व रामाशंकर खरवार के जमीन के मामले में धोखाधड़ी का मामला उजागर हुआ है.

राजपुर

. प्रखंड के खीरी गांव निवासी संध्या कुमारी पिता स्व रामाशंकर खरवार के जमीन के मामले में धोखाधड़ी का मामला उजागर हुआ है.

जिस मामले में सीओ डॉक्टर शोभा कुमारी ने खुलासा करते हुए बताया कि इसकी जांच के लिए वह स्वयं खीरी गांव पहुंचकर संबंधित महिला से पूछताछ किया. जिसने बताया कि मेरे द्वारा किसी जमीन को नहीं भेजा गया है, उन्होंने बताया कि इस गांव के खाता 324 प्लॉट 1863 रकबा 55 डिसमिल यह जमीन संध्या कुमारी पिता स्व रामाशंकर खरवार के द्वारा उर्मिला देवी पति योगेंद्र खरवार को बख्शीशनामा किया गया. उसके बाद अंचल कार्यालय में दखल खारिज केश न 1616 दायर किया गया. संदेह के आधार पर सीओ के तरफ से स्थल जांच किया गया. जिसमें संध्या कुमारी ने बताया कि हमने कोई खेत नहीं बेचा है इसका दाहिना हाथ भी नहीं है.मानसिक रूप से दिव्यांग है. इस कार्य में कई सफेदपोश लोग शामिल है. जिसका फर्जी हस्ताक्षर भी बना दिया गया है. जिसमें गवाह शिवानंद तिवारी है. संध्या कुमारी के पिता मृत हो चुके है. इनके जगह पर पिता शिवानंद तिवारी का भी नाम अंकित है. जमीन के दस्तावेज में किये गये गड़बड़ी से काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. वही संभावना जताई जा रही है कि यह सिर्फ एक ऐसा मामला नहीं है, बल्कि इस तरह के कई ऐसे मामले होंगे. जिसमें हेर फेर होने की संभावना है, जो जांच होने के बाद सभी मामलों का खुलासा हो सकता है. विदित हो कि इस तरह के जमीन के मामले में गड़बड़ी को रोकने के लिए सरकार ने सभी जमीन को डिजिटाइजेशन किया गया है. फिर भी इस तरह की गड़बड़ी होना काफी चिंता का विषय है. अधिकतर लोगों के नाम में गड़बड़ी व कई अन्य गलतियों के कारण लोग मुख्यालय का चक्कर लगाते हैं. फिर भी उनमें सुधार नहीं हो रहा है. वहीं सीओ डॉ शोभा कुमारी ने बताया कि कागजात में गड़बड़ी कर धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ जांच की जाएगी. दोषी पाए जाने पर 420 के तहत विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel