21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले में मैट्रिक की परीक्षा को लेकर एक केंद्र में परिवर्तन, कार्मेल की जगह एमवी कॉलेज को बनाया गया परीक्षा केंद्र

जिला शिक्षा पदाधिकारी के अनुशंसा पत्र के आलोक में वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2025 के लिए निर्धारित एक केंद्र में परिवर्तन किया गया है.

बक्सर.

जिला शिक्षा पदाधिकारी के अनुशंसा पत्र के आलोक में वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2025 के लिए निर्धारित एक केंद्र में परिवर्तन किया गया है. इसको लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के परीक्षा नियंत्रक ने पत्र जारी किया है. पत्र परीक्षा नियंत्रक ने जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा परीक्षा केंद्र के परिवर्तन को लेकर भेंजे गये अनुशंसा पत्र के आलोक में जारी किया गया है. चुरामनपुर स्थित कार्मेल परीक्षा केंद्र कोड-7511 में बदलाव करने को लेकर अनुशंसा किया गया था. जिसके आलोक मे कोड संख्या- 7511 चुरामनपुर स्थित कार्मेल परीक्षा केंद्र की जगह बदलकर नया केंद्र नगर के चरित्रवन स्थित कोड संख्या-7511 एमवी कॉलेज को बनाया गया है. कार्मेल परीक्षा केंद्र पर शामिल हाेने वाले परीक्षार्थी अब एमवी कॉलेज परीक्षा केंद्र पर परीक्षा में शामिल होंगे. ज्ञात हो कि जिला में 17 फरवरी से 25 फरवरी तक वार्षिक माध्यमिक परीक्षा की तिथि निर्धारित है. जिसके लिए जिले में विभागीय जानकारी के अनुसार कुल 28 केंद्र बनाया गया है. जहां कुुल 30 हजार 188 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. किंही कारणों से पूर्व निर्धारित परीक्षा केंद्र चुरामनपुर स्थिति कार्मेल स्कूल की जगह अब नया केंद्र एमवी कॉलेज को बनाया गया है.

तीसरे दिन कड़ी सुरक्षा के बीच दोनों पालियों में ली गयी परीक्षा, 174 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा : बक्सर.

जिले के सभी 30 केंद्रों पर इंटरमीडिए वार्षिक परीक्षा तीसरे दिन बुधवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीव ली गयी. तीसरे दिन दोनों पालियों की परीक्षा में कुल 174 परीक्षार्थी किंही कारणों से परीक्षा में शामिल नहीं हो सके. वहीं दाेनों पालियों की परीक्षा में कुल 18 हजार 316 परीक्षार्थी उपस्थित रहे. वहीं दोनों पालियों की परीक्षा में कुल 18 हजार 490 परीक्षार्थियों को शामिल होना था. जिले के सभी केंद्रों पर परीक्षा निर्धारित समय से ली गयी. परीक्षार्थियों को परीक्षा में प्रवेश देने से पूर्व विधिवत मेन गेट पर वीक्षकों द्वारा तैनात दंडाधिकारी की उपस्थिति में जांच किया गया. जिससे कोई भी परीक्षार्थी अपने साथ कदाचार करने से संबंधित कोई भी आपत्तिजनक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ ही चीट पूर्जा नहीं ले जा सकें. वहीं तीसरे दिन पहली पाली में विज्ञान संकाय के तहत भौतिकी एवं दूसरी पाली में कला संकाय के तहत भूगोल एवं वाणिज्य संकाय के तहत बिजनेस स्टडी विषय की परीक्षा हुई.

भौतिकी के कठिन सवालों ने परीक्षार्थियों को किया परेशान :

परीक्षा देकर केंद्र से बाहर आने वाले परीक्षार्थियों के चेहरे पर रौनक दिखी. परीक्षा देेकर बाहर आये परीक्षार्थियों ने बताया कि कुछ सवालों को छोड़ शेष सभी सवाल आसान थे. एक दीर्घ स्तरीय एवं दो लघु स्तरीय सवाल घुमाकर व पूछे गये थे जो कठिन थे. हालांकि अन्य ऑप्शन के कारण परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा. अन्य ऑब्जेक्टिब, लघु एवं दीर्घ स्तरीय सभी प्रश्न विषय वस्तु से व आसान पूछे गये थे. जिसके जवाब में कोई परेशानी नहीं हुई.

दाेनों पालियों में कुल 18 हजार 316 परीक्षार्थी हुए शामिल :

जिले में तीसरे दिन बुधवार को कुल 30 केंद्रों पर शांतिपूर्ण व्यवस्था के बीच परीक्षा ली गयी. जहां दोनों पालियों में कुल 18 हजार 490 परीक्षार्थियों को शामिल होना था. जिसमें कुल 18 हजार 316 परीक्षार्थी उपस्थित एवं 174 अनुपस्थित रहे. तीसरे दिन पहली पाली में विज्ञान संकाय के तहत भौतिकी विषय की परीक्षा ली गयी. जिसमें 8 हजार 759 परीक्षार्थियों को शामिल होना था. जिसमें 8 हजार 685 उपस्थित एवं 74 अनुपस्थित रहे. वहीं दूसरी पाली में कला संकाय के तहत भूगोल एवं वाणिज्य संकाय के तहत बिजनेस स्टडी विषय की परीक्षा हुई. जिसमें कुल 9 हजार 731 परीक्षार्थियों को शामिल होना था. जिसमें कुल 9 हजार 631 उपस्थित एवं 100 अनुपस्थित रहे. वहीं निष्कासित परीक्षार्थियों की संख्या शून्य रही. बक्सर जिला अंतर्गत सभी परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel