17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: बदलो सरकार, बदलो बिहार बना जन-जन का नारा : दीपांकर भट्टाचार्य

भाकपा (माले) महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य मंगलवार को अपनी एकदिवसीय यात्रा पर बक्सर जिले के डुमरांव पहुंचे

डुमरांव. भाकपा (माले) महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य मंगलवार को अपनी एकदिवसीय यात्रा पर बक्सर जिले के डुमरांव पहुंचे. इस अवसर उन्होंने नगर भवन मे डुमरांव के भाकपा (माले) विधायक डॉ अजीत कुमार सिंह के पांच वर्षो के कामकाज की रिपोर्ट का लोकार्पण किया. लोकार्पण के दौरान माले के जिला सचिव नवीन कुमार, राजद के जिला अध्यक्ष शेषनाथ सिंह यादव, कांग्रेस अध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय, सीपीआई के जिला सचिव जीतेन्द्र सिंह, वीआइपी के जिला अध्यक्ष प्रभुनाथ चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष शम्भू चौधरी सहित इंडिया गठबंधन के सभी जिला एवं प्रखंड अध्यक्ष सचिव शामिल रहें. इस मौके पर उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बदलो सरकार, बदलो बिहार का नारा बन गया है. भाकपा (माले) केंद्रीय कमेटी के सदस्य समकालीन लोकयुद्ध के संपादक संतोष सहर भी उनके साथ पहुंचे थे. डुमरांव से पहले भाकपा (माले) विधायक डॉ. अजीत कुमार सिंह और भाकपा (माले) समेत इंडिया गठबंधन के अन्य नेताओं की अगुआई में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं और जोरदार नारों के साथ उनका स्वागत किया. सभा को सम्बोधित करते हुए कॉमरेड दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि जनप्रतिनिधि जनता के बीच अपने कामकाज का हिसाब दें और जनता उनसे यह मांग करे, यह अधिकार और फर्ज ही लोकतंत्र की खूबसूरती है, इसे और भी मजबूत करना है. डुमराँव महान शहनाई वादक बिस्मिल्लाह खां की धरती है. उन्होंने कहा कि विधायक फंड की राशि से विकास करना महत्वपूर्ण है लेकिन उतना ही जरूरी है विकास की गरीब विरोधी, किसान विरोधी और रोजगार विरोधी नीतियों को बदलना जो जल-जंगल-जमीन समेत तमाम सम्पत्तियों को अडानी-अंबानी के हवाले कर रही है. बिहार के नौजवान भारी तादाद में पलायन करते है. दिल्ली मे भाजपा का नारा था ””””जहां झुग्गी, वहीं मकान”””” लेकिन ज़ब सरकार बनी तो दिल्ली की झुग्गियों में बसे प्रवासी बिहारियों को उजाड़ दिया गया. अब तो भाजपा के इशारे पर चुनाव आयोग ने एसआईआर के जरिये उनका मताधिकार छीनने का अभियान चला दिया है और उनको ””बाहरी”” घोषित करने पर आमादा है. हम इसको हर क़ीमत पर आगे बढ़ाएंगे. उन्होंने एस आई आर के खिलाफ हम सबने, इंडिया गठबंधन के दलों ने सुप्रीम कोर्ट तक लड़ाई लड़ी और चुनाव आयोग को तीन-तीन बार पीछे धकेला है. पहली बार दस्तावेज जमा करने की शर्त हटवाई, दूसरी बार जिनका नाम कटा उसकी सूची जारी करवाई और तीसरी जीत तब हासिल हुई ज़ब आधार को दस्तावेज के रूप में स्वीकार करवाया. उन्होंने कहा कि आज पुरे देश में वोट चोर गद्दी छोड़ का नारा गूंज रहा है. भाजपा विधायक आरा विधानसभा क्षेत्र के गरीब दलित-अल्पसंख्यक मतदाताओं का नाम कटवाने के लिए प्रशासन पर बनाये जा रहे दबाव का उदाहरण देते हुए कहा कि हमें पूरी सजगता के साथ इसको भी रोकना होगा. लोकार्पण सभा में इंडिया गठबंधन के हरेंद्र राम, ललन प्रसाद, बीरेंद्र सिंह, धर्मेंद्र कुमार सिंह, लालधारी राम, रेखा देवी, पूजा कुमारी, जगनारायण सिंह, नीरज कुमार, बीरन यादव, प्रभात कुमार, कन्हैया पासवान, नरेंद्र सिंह, मुन्ना खान, मनोज ठाकुर, पियूष यादव, पुष्पा देवी सहित सैकड़ों नेता व कार्यकर्त्ता उपस्थित थे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel