डुमरांव
. उर्दू मध्य विद्यालय, नया भोजपुर में इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के तहत चयनित विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के दो मेधावी छात्र, मो. आज़ाद खान और मो. शाहिद आलम को भारत सरकार से दस हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्राप्त होने पर प्रधानाध्यापक अब्दुल बारी अंसारी द्वारा सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में एक क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. इस प्रतियोगिता में रुचि कुमारी, आंचल कुमार और धनराज कुमार ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विजेता का स्थान प्राप्त किया. इन सफल विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया, जिससे अन्य छात्रों को भी प्रेरणा मिली. प्रधानाध्यापक अब्दुल बारी अंसारी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में इस तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लेना अत्यंत महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से विद्यार्थियों की प्रतिभा निखरती है और समाज में उनकी उपयोगिता सिद्ध होती है. उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे पढ़ाई के साथ-साथ सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में भी रुचि लें. इस कार्यक्रम में नोडल शिक्षक डॉ मनीष कुमार शशि की अहम भूमिका रही, जिन्होंने आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न कराया. समारोह में विद्यालय के कई शिक्षक उपस्थित रहे, जिनमें मो. नौमुलाह, मो. यूसुफ़ कुरैशी, कार्मेल पीटर, अबू सूफिया, मो. असलम, शम्स अफ़रोज़, आरती कुमारी, सालेहा खातून, कमर सुभाना कुरैशी, मो. वज़ीर, अफसाना खातून, रिजवाना खातून और मो. इस्तियाक सहित कई अन्य शिक्षक शामिल रहे. इस सम्मान समारोह ने विद्यार्थियों में नए जोश और उत्साह का संचार किया और उन्हें भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

