20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ड्यूटी पर तैनात दंडाधिकारी के अनुपस्थित पाये जाने पर जबाब तलब

ब्रह्मपुर विधानसभा के सामान्य प्रेक्षक प्रभजोत सिंह ने गुरुवार को निर्वाचन की विभिन्न प्रक्रियाओं का निरीक्षण किया.

बक्सर. ब्रह्मपुर विधानसभा के सामान्य प्रेक्षक प्रभजोत सिंह ने गुरुवार को निर्वाचन की विभिन्न प्रक्रियाओं का निरीक्षण किया. उन्होंने बीएन उच्च विद्यालय में चल रहे इवीएम एवं वीवीपैट कमीशनिंग कार्य का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने सुरक्षा के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण निर्देश दिए तथा समस्त कर्मियों को आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. इसके उपरांत प्रेक्षक द्वारा काट पंचायत में होम वोटिंग प्रक्रिया का अवलोकन किया गया. प्रेक्षक द्वारा महराजगंज नाका का निरीक्षण भी किया गया. निरीक्षण के समय ड्यूटी पर तैनात दंडाधिकारी के अनुपस्थित पाये जाने पर उन्होंने उक्त पदाधिकारी से कारण-पृच्छा करने का आदेश जारी किया. उन्होंने समस्त संबंधित पदाधिकारियों को यह निर्देश दिया कि निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जायेगी. इटाढ़ी में बाइक सवार से दो लाख रुपये बरामद बक्सर. बिहार विधानसभा आम निर्वाचन को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. इसके तहत इटाढ़ी में दो लाख रुपये जब्त किये गये. वाहन जांच के दौरान यह सफलता जिले के इटाढ़ी थाना क्षेत्र के बक्सर शाखा नहर सड़क स्थित नारायणपुर पुल के पास मिली. दंडाधिकारी सह इटाढ़ी बीइओ अजय कुमार पांडेय व थानाध्यक्ष सोनू कुमार के नेतृत्व में वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था. उसी दौरान पहुंचे बाइक सवार के बैग की तलाशी ली गयी. जिसमें से दो लाख नकद बरामद हुआ. चुनाव को लेकर जिले में लगे आदर्श आचार संहिता के चलते 50 हजार से अधिक रकम होने के कारण पुलिस ने दो लाख रुपये जब्त कर लिया. इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त राशि सिकरौल थाना क्षेत्र के बड़कागांव निवासी पीयूष पटेल के पास से मिला है. पूछताछ में पीयूष ने बताया कि वह किसी निजी एटीएम के लिए बक्सर से दो लाख रुपये लेकर चला था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel