10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Buxar News : चुरामनपुर से अजय व महदह से योगेंद्र बने अध्यक्ष

Buxar News: जिले के पांच प्रखंडों की 48 पैक्स की प्रबंधकारिणी समिति के चुनाव की मतगणना शनिवार को की गयी. इसको लेकर पूरे दिन संबंधित प्रखंड मुख्यालयों पर काफी गहमागहमी रही

बक्सर

. जिले के पांच प्रखंडों की 48 पैक्स की प्रबंधकारिणी समिति के चुनाव की मतगणना शनिवार को की गयी. इसको लेकर पूरे दिन संबंधित प्रखंड मुख्यालयों पर काफी गहमागहमी रही. मतगणना को लेकर उम्मीदवार एवं उनके समर्थक वहां पहुंचे थे. उस बीच मतगणना केंद्रों पर मतों की गिनती प्रारंभ की गयी. प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारियों द्वारा चुनाव परिणाम की घोषणा के साथ विजेता उम्मीदवारों के समर्थक अबीर-गुलाल उड़ाकर अपनी खुशी का इजहार करने लगते थे. पैक्स अध्यक्ष व विभिन्न कोटि के सदस्य पदों के लिए हुए निर्वाचन में सबसे पहले अध्यक्ष पद के मतों की गिनती कर परिणाम घोषित किए जा रहे थे.

दलसागर से विवेक बने विजेता

वहीं सदर प्रखंड की चुरामनपुर पैक्स से अध्यक्ष पद के लिए अजय कुमार सिन्हा निर्वाचित हुए. जबकि उनके प्रतिद्वंदी योगेश पांडेय को 430 मत तथा अंगद सिंह को 58 मत मिले और 32 मत निरस्त हो गए. इस तरह अजय सिन्हा अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से 143 मतों से विजयी हुए. महदह से योगेन्द्र कुमार सिंह 745 मत पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से 254 मतों से विजयी हुए. जबकि 491 वोट पाकर सुशील कुमार यादव दूसरे स्थान पर रहे. वही 79 मत निरस्त कर दिए गए. दलसागर पैक्स के अध्यक्ष पद हेतु विवेक सिंह निर्वाचित हुए. इस चुनाव में विजेता विवेक सिंह को 367 तथा उनके एक मात्र प्रतिद्वंदी रामनरेश राय को 290 वोट मिले, जबकि 42 मत निरस्त किए गए. इस तरह विवेक सिंह 77 मतों के अंतर से बाजी मार लिए. सोनवर्षा पैक्स से किस्मत आजमा रहे कुल 4 प्रत्याशियों में से उमेश कुमार सिंह 446 वोट पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अजय सिंह को 71 मतों से मात दे दिए. दूसरे स्थान पर रहे अजय सिंह को 375 मत, अश्विनी कुमार मिश्र को 121 मत एवं रागिनी देवी को 100 मत प्राप्त हुए. जबकि 60 मत निरस्त किए गए. इसी तरह कुल पांच उम्मीदवारों में सबसे अधिक 392 मत पाकर जगदीशपुर पैक्स के अध्यक्ष विजय बहादुर सिंह बने. उनके निकटतम प्रतिद्वंदी वीर अभिमन्यु सिंह को 277, अनिल कुमार यादव को 264, शिव प्यारे यादव को 156 एवं कृष्ण कुमार मौर्य को मात्र 15 वोटों से संतोष करना पड़ा. जबकि 47 वोट रद्द कर दिए गए.

एमपी हाइस्कूल में मतगणना का डीएम ने किया जायजा

एमपी हाइस्कूल व प्लस टू राज उच्च विद्यालय में मतगणना कार्य का जायजा लने पहुंचे डीएम
तृतीय चरण के तहत जिले के पांच प्रखंडों में हुए पैक्स चुनाव की मतगणना कार्य का जायजा लेने जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल बक्सर के एमपी हाई स्कूल और डुमरांव के प्लस टू राज उच्च पहुंचे. इस दौरान डीएम ने संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी-सह-निर्वाची पदाधिकारी को निर्देश दिया कि स्वच्छ एवं पूर्ण पारदर्शिता के साथ मतगणना कार्य कराना सुनिश्चित करें. मतगणना स्थल पर पर्याप्त रौशनी की व्यवस्था के लिए निर्देश जारी की. साथ ही आदर्श आचार संहिता का अनुपालन कराने का भी दिशा-निर्देश जारी की. इस दौरान डीएम ने बक्सर और डुमरांव के अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि मतगणना स्थल एवं मतगणना के दौरान विधि व्यवस्था का संधारण हर हाल में सुनिश्चित करें. इस मौके पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र मिश्रा और डुमरांव अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार समेत प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे बसांव कलां पैक्स के दोबारा अध्यक्ष बने अप्पू व उनवांस के सोनू बक्सर. इटाढ़ी प्रखंड के 11 पैक्सों के लिए कराए गए पैक्स की मतगणना प्रखंड मुख्यालय स्थित आईटी भवन में की गई. जिसमें बिझौरा पैक्स से 944 मत पाकर राधे श्याम राय अध्यक्ष बने. उनके निकटतम प्रतिद्वंदी विनोद कुमार को 837 वोट प्राप्त हुए. उनवांस पैक्स के अध्यक्ष बने सोनू कुमार सिंह को 982 मत तथा उनके निकटतम प्रतिद्वंदी बालदेव सिंह को 285 मत से संतोष करना पड़ा. इसी तरह 1219 मत पाकर अप्पू कुमार मिश्र बसांव कलां पैक्स के दोबारा अध्यक्ष निर्वाचित किए गए. उनके निकटतम प्रतिद्वंदी प्रशांत पांडेय को 1055 मतों से संतोष करना पड़ा. अतरौना पैक्स से अध्यक्ष के लिए निर्वाचित चन्द्र प्रकाश सिंह को 426 एवं निकटतम प्रतिद्वंदी मनीष राय को 373 वोट मिले. इसी तरह 498 मत पाकर संजीव कुमार सिन्हा हरपुर जलवांसी पैक्स के अध्यक्ष निर्वाचित किए गए. जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी संजीत राय को 341 वोट से संतोष करना पड़ा. 947 वोट पाकर सुरेन्द्र सिंह हरपुर-जयपुर पैक्स के अध्यक्ष बने. उनके निकटतम प्रतिद्वंदी हरिनारायण सिंह को 816 मत मिले. नारायणपुर पैक्स के अध्यक्ष बने सुरेमन राय को 424 एवं अजीत को 419 वोट प्राप्त हुए. कुकुढ़ा पैक्स के अध्यक्ष बने अमरेश चौधरी को 706 तथा उनके निकटतम प्रतिद्वंदी विन्देश्वरी 644 वोट मिले. हकीमपुर पैक्स के अध्यक्ष निर्वाचित हुए नवतीन उपाध्याय को 397 तथा निकटतम प्रतिद्वंदी निशिकांत उपाध्याय को 388 वोटों से संतोष करना पड़ा. चिलहर पैक्स के लिए निर्वाचित अध्यक्ष सुजीत सिंह संटू को 1032 मत तथा निकटतम प्रतिद्वंदी रमानंद सिंह को 432 मत मिले.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें