ब्रह्मपुर (बक्सर). प्रखंड क्षेत्र में बिना प्राक्कलन बोर्ड लगाये ही कई योजनाओं का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है. नतीजा लोगों को यह पता नहीं चल पा रहा है कि योजना की लागत खर्च क्या है. ब्रह्मपुर प्रखंड परिसर में शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है, तो दूसरी प्रखंड से महज दो किलोमीटर दूरी पर कांट पंचायत के रक्षानगर भरखर मोड़ के पास जिला परिषद द्वारा यात्री शेड का निर्माण किया जा रहा है. लोगों का कहना है कि निर्माण की गुणवत्ता की बदतर स्थिति है. यह कार्य किस मद से कराया जा रहा है और कितने की लागत से हो रहा है, इससे संबंधित प्राक्कलन बोर्ड नियमानुसार नहीं लगाया गया है. जबकि, सरकारी धनराशि से निर्माण का स्थल पर कार्य शुरू करने से पहले प्राक्कलन बोर्ड लगाने का नियम है. ग्रामीणों को यह जानकारी अब भी नहीं हो पा रही है कि किस योजना में कितनी सरकारी धनराशि से किस मद द्वारा इस सामुदायिक शौचालय व यात्री शेड का निर्माण कराया जा रहा है. जिला परिषद के कनीय अभियंता अनिकेत कुमार ने कहा कि प्राक्कलन बोर्ड नहीं लगा है, तो शीघ्र ही लगवा दिया जायेगा. कार्य की गुणवत्ता की भी जांच की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है