राजपुर (बक्सर). राजपुर पंचायत के वार्ड नंबर चार के महादलित बस्ती में शुद्ध पेयजल लोगों के घरों तक नहीं पहुंच रहा है. सात निश्चय योजना के तहत हर घर तक शुद्ध पानी पहुंचाने के लिए पाइप का जाल बिछा दिया गया. विगत कई महीने से इस बस्ती के लोगों में शुद्ध पानी नहीं मिल पा रहा है. विगत एक माह पूर्व पानी की गंभीर समस्या होने पर इस बस्ती के लोग इधर-उधर भटक रहे थे. गंदा पानी पीने को मजबूर थे. इस समस्या को देख पूर्व मुखिया सत्येंद्र नारायण सिंह ने इस बस्ती के खराब पड़े चापाकल की मरम्मत करायी, जहां से फिलहाल लोग पानी ले रहे हैं. इस बस्ती में लगभग 30 से अधिक परिवार के लोग निवास करते हैं. गांव से बाहर होने पर आसपास कोई पानी के अन्य स्रोत भी नहीं है. इस बस्ती की महिला भगवानी देवी, चिंता देवी, मुकेश मुसहर, मदन मुसहर के अलावा अन्य लोगों ने बताया कि अब गर्मी का मौसम आ रहा है. ऐसे में पानी नहीं मिलने पर काफी गंभीर समस्या हो सकती है. अभी एक ही चापाकल के सहारे सब काम करते हैं. समस्या को लेकर कई बार विभाग के लोगों को सूचित किया गया, फिर भी समस्या का समाधान नहीं हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

