बक्सर. जिले के नगर भवन में 9 मार्च को टीआरई-3 के तहत सफल प्रतिभागी शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र वितरण किया जाएगा. इसको लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने तैयारी से संबंधित पत्र जारी किया गया है. जहां व्यवस्थाओं को लेकर निदेशक प्राथमिक शिक्षा के पत्र के आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने पत्र जारी किया है. जिसमें डीइओ द्धारा पत्र के माध्यम से कहा गया है कि नगर भवन को मुख्य कार्यक्रम के रूप में चयन किया गया है. जहां जिले के कुल 772 विद्यालय अध्यापकों को नियुक्ति पत्र दी जाएगी. इसको ध्यान में रखते हुए विभिन्न संबंधित विभगों को निदेशक प्राथमिक शिक्षक के पत्र के आलोक में निदेश दिया गया है. जिससे औपबंधिक नियुक्ति पत्र वितरण के दौरान किसी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़े. वहीं पत्र के माध्यम से कहा गया है कि जिले का प्रभारी मंत्री भी नियुक्ति पत्र वितरण में शामिल होंगे. वहीं शिक्षकों व उनके परिजनों की संख्या को देखते हुए आयोजन स्थल की साफ सफाई के साथ ही शिक्षकों के बैठने की व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल पर समारोह हेतु पंडाल की व्यवस्था, वहीं गांधी मैदान स्थित राज्य स्तरीय आयोजन स्थल से वीसी लिंकिंग करने को लेकर बेल्ट्रॉन से संबंध स्थापित करने का निर्देश दिया गया है. ज्ञात हो कि बीपीएससी द्वारा टीआरइ-3 के तहत सफल 772 प्रतिभागियों को जिले में औपबंधित नियुक्ति पत्र दिया जाएगा. जिसकी तैयारी विभागीय स्तर पर तेज गति से शुरू है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

