चौसा
. बक्सर जिला स्थापना दिवस के अवसर पर चौसा नगर पंचायत कार्यालय में नपं की मुख्य पार्षद किरण देवी एवं मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी शुभम कुमार के द्वारा केक काटकर सोमवार को उल्लास के साथ जिले का 35वां स्थापना दिवस मनाया गया. स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कार्यपालक पदाधिकारी शुभम कुमार ने कि जन भागीदारी के बिना जिले का विकास संभव नहीं है. समाज के हर क्षेत्र से जुड़े हुए लोग आगे आयें और विकास के रास्ते में बक्सर को तेजी से आगे बढ़ाने में सरकार और प्रशासन का सहयोग करें. मुख्य पार्षद किरण देवी ने कहा कि जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल की सोच और कुशल रणनीति से पूरे राज्य में इस जिले और नगर पंचायत चौसा को अलग पहचान मिल रहा है. आज बक्सर शिक्षा, खेल, पर्यटन, चिकित्सा के क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ रहा है. यहां के युवा पूरे देश में अपनी काबिलियत का लोहा मनवा रहे हैं. प ूर्व जिला पार्षद डॉ मनोज कुमार यादव ने बक्सर जिला के स्थापना दिवस के अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि नगर पंचायत चौसा और बक्सर जिला अपनी ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और वीरता की परंपरा के लिए प्रसिद्ध है. यह भूमि न केवल प्राचीन इतिहास से जुड़ी हुई है, बल्कि यहां की मिट्टी ने अनेकों महापुरुषों को जन्म दिया है. कार्यक्रम में मुख्य रूप से वार्ड पार्षद चंदन चौधरी, आनंद जी रावत, हृदय नारायण सिंह, अशोक यादव, काजू मिश्रा, महेंद्र पांडे, रामबाबू प्रसाद, अंजू कुमारी, शैलेश कुशवाहा, सत्य प्रकाश आदि मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

