7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार दिन बाद वाराणसी से बरामद हुआ लापता बीसैप का जवान

निर्माणाधीन थर्मल पावर प्रोजेक्ट 1320 मेगावाट चौसा की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पिछले चार दिनों लापता बीसैप का जवान वाराणसी के गंगा घाट से सकुशल बरामद कर लिया गया है.

चौसा

. निर्माणाधीन थर्मल पावर प्रोजेक्ट 1320 मेगावाट चौसा की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पिछले चार दिनों लापता बीसैप का जवान वाराणसी के गंगा घाट से सकुशल बरामद कर लिया गया है. पुलिस फिलहाल लापता होने के संबंध में उससे जानकारी हासिल करने का प्रयास में जुटी हुई है. जवान की बरामदगी को लेकर बताया जा रहा है कि मार्केट के आसपास की सीसीटीवी फुटेज और एटीएम से ट्रांजेक्शन के आधार और एक पुलिस स्टाफ द्वारा सोशल मीडिया पर चल रहे फोटो के आधार पर वाराणसी में लापता जवान के होने की सूचना मिली. जवान को लाने के लिए पुलिस के साथ पहुंचे उसके भाई अशफाक अंसारी ने बताया कि अल्ताफ के सीनियर पूजा-पाठ के सिलसिले में कल बनारस में थे. उसी दौरान घाट पर यह दिखाई दिया जिसकी सूचना उन्होंने स्थानीय पुलिस और परिजनों को दी. मैं और मुफ्फसिल पुलिस उसे लाने वाराणसी पहुंचे जहाँ गंगा घाट से उसे बरामद कर थाना पर लाया गया है. जवान के बारे में उसके भाई का कहना है कि उसको गर्लफ्रेंड का चक्कर है. जिससे बातचीत बंद हो जाने के बाद से यह परेशान चल रहा है. तीन दिन की छुट्टी पर घर आया था उसी वक्त डिप्रेशन की वजह से एक्सीडेंट हो गया था. जिसमें इसे ठीक होने में 42 दिन का समय लगा था. उसके बाद यह ड्यूटी पर वापस गया था लेकिन तीन दिन ड्यूटी करने के बाद फिर से यह अचानक से गायब हो गया.

इस मामले में मुफस्सिल थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया है कि परिजनों द्वारा थाने में अल्ताफ के लापता होने का एफआईआर दर्ज कराया गया था. जिस मार्केट से गायब होने की सुचना मिल रही थी वहां के सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर वह बक्सर की तरफ जाते दिखाई दिया था. बक्सर स्टेशन स्थित मुसाफिरगंज एटीएम से पैसा निकलने का डिटेल मिला. पुलिस स्टाफ को कल शाम सूचना मिली. जिसके आधार पर इसे सकुशल बरामद कर लिया गया है. कोर्ट में बयान के बाद कोर्ट के आदेश पर आगे की कारवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें