8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बक्सर में दस साल बाद कमल खिलने से आनंदमय हुई भाजपा

बिहार विधानसभा आम निर्वाचन में भाजपा ने बक्सर का किला फतह कर लिया है. बक्सर सीट पर दस सालों बाद एक बार फिर कमल खिला है.

बक्सर. बिहार विधानसभा आम निर्वाचन में भाजपा ने बक्सर का किला फतह कर लिया है. बक्सर सीट पर दस सालों बाद एक बार फिर कमल खिला है. इस सीट पर 2015 के आम चुनाव में काफी दिनों बाद कांग्रेस की जीत हुई थी, जब महागठबंधन समर्थित कांग्रेस के संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी विजयी हुए थे. उन्होंने भाजपा के प्रदीप दुबे को हराकर इस सीट पर कांग्रेस का परचम लहराया था. इसी तरह 2020 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के परशुराम चतुर्वेदी को कांग्रेस के संजय तिवारी से हार मिली थी. कांग्रेस के सांगठनिक सर्वे में भी संजय तिवारी के खिलाफ रिपोर्ट पहुंची थी, क्योंकि टिकट वितरण के दौरान कांग्रेस ने काफी जद्दोजहद के बाद नामांकन तिथि से एक दिन पूर्व संजय तिवारी को अपना प्रत्याशी घोषित किया था. पूर्व आइपीएस आनंद मिश्र पर भाजपा ने लगाया था दांव : पिछले दो आम चुनावों में हार के बाद भाजपा ने पूर्व आइपीएस अधिकारी आनंद मिश्र को टिकट देकर बक्सर सीट पर दांव लगाया था. असम कैडर के आइपीएस पदाधिकारी आनंद मिश्र एक साल पूर्व सुर्खियों में आये थे, जब वे लोकसभा आम चुनाव 2024 में भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने के लिए अपने इस सम्मानित पद से त्याग-पत्र देकर भाजपा से टिकट लेने के लिए प्रयास कर रहे थे. हालांकि भाजपा ने उन्हें टिकट न देकर गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर के पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी को बक्सर लोकसभा के चुनावी मैदान में उतार दिया था. परंतु असम प्रदेश के उग्रवादियों से लोहा लेकर उनका दांत खट्टा करने वाले आइपीएस आनंद मिश्र एक बार फिर अपने जज्बे व हौसला का परिचय देते हुए लोकसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में खम ठोक दिया. परिणाम यह हुआ कि भाजपा हार गयी. लोकसभा में हार से सबक लेते हुए भाजपा ने इस विधानसभा चुनाव में बक्सर से आनंद मिश्रा पर भरोसा जताया और कांग्रेस के मुन्ना तिवारी को भारी-भरकम वोट से हराकर पार्टी के विश्वास पर खरा उतर गये. काफी कम अंतर से जीते थे संजय तिवारी विगत दो चुनावों में जीत का परचम लहराने वाले संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी 2020 के चुनाव में जीत दर्ज कर दोबारा विधानसभा पहुंचे थे. तब उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी परशुराम चतुर्वेदी को मात्र 3,892 वोट से पराजित किया था. वहीं पहली बार 2015 में मुन्ना तिवारी ने भाजपा के प्रदीप दुबे को 10,181 मतों के अंतर से हराया था. विजेता उम्मीदवार का बयान बक्सर की जनता में भारी मतों के अंतर से जीत दिलाकर जो मुझ पर भरोसा जताया है, मैं उसके लिए आभारी हूं. इस जीत का पूरा श्रेय एनडीए कार्यकर्ताओं की पूरी टीम को जाता है. ईमानदारी के साथ की गयी उनकी मेहनत के बदौलत उन्हें जीत मिली है. बक्सर में विकास की गति को तेज कर इस मिट्टी के गौरव को लौटाया जायेगा. आनंद मिश्र, विजेता उम्मीदवार भाजपा निकटतम प्रतिद्वंदी का बयान बक्सर की जनता के जनादेश को सहर्ष स्वीकार करता हूं. दस सालों तक बक्सर के विकास के लिए मैं सदैव कार्यरत रहा था और आगे भी उसी जोशो-खरोश के साथ उनके लिए खड़ा रहूंगा, क्योंकि मैं उनलोगों में नहीं हूं जो इस हार से विचलित होकर जनता की सेवा से मुंह मोड़ लूं. संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी, कांग्रेस प्रत्याशी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel