10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार की शिक्षा-रोजगार व्यवस्था ध्वस्त, बहुरूपियों से रहें सावधान : तेजप्रताप

चौगाईं प्रखंड स्थित मुरार गांव के हाइस्कूल मैदान में बुधवार को जनशक्ति जनता दल के बैनर तले आयोजित जनसभा में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजप्रताप यादव ने बिहार सरकार पर तीखा हमला बोला.

डुमरांव. चौगाईं प्रखंड स्थित मुरार गांव के हाइस्कूल मैदान में बुधवार को जनशक्ति जनता दल के बैनर तले आयोजित जनसभा में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजप्रताप यादव ने बिहार सरकार पर तीखा हमला बोला. हालांकि खराब मौसम के कारण निर्धारित समय से कई घंटे विलंब से पहुंचे तेजप्रताप जैसे ही मंच पर आये, उन्होंने भीड़ का उत्साह देखते हुए अपने चिर परिचित अंदाज में संबोधन शुरू किया. तेजप्रताप ने कहा कि आज बिहार शिक्षा, रोजगार और व्यवस्था तीनों मोर्चों पर बुरी तरह पिछड़ गया है. उन्होंने कहा कि बेरोजगारी ने हाहाकार मचा दिया है, स्कूल कॉलेजों की स्थिति चिंताजनक है और युवा पलायन को मजबूर है. उन्होंने कटाक्ष भरे लहजे में कहा बिहार के लोग खुद महसूस कर रहे हैं कि यहां शिक्षा की कितनी कमी है और नौकरी के लिए भी उन्हें बाहर जाना पड़ता है. तेज प्रताप यादव ने खुद को लालू प्रसाद यादव की विचारधारा का असली वारिस बताते हुए दावा किया कि जनशक्ति जनता दल ही लालू यादव की ओरिजिनल पार्टी है. उन्होंने कहा कि हम अपने पिता के सिद्धांतों पर चल रहे हैं. जयचंद हमारे पीछे पड़ा है, पर हम डरने वाले नहीं है. भीड़ से मुखातिब होकर तेजप्रताप ने एक बार फिर अपने विरोधियों पर तंज कसा और कहा बहुत सारा बहुरूपिया घूम रहे हैं, उसके चक्कर में मत पड़िए, नहीं तो फिर पांच साल पीछे चले जायेंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि इन्हीं बहुरूपियों ने उनके खिलाफ साजिश रची, उन्हें पुराने दल से अलग करवाया और घर से निकलवाने तक की कोशिश की. जनसभा के दौरान मैदान में मौजूद बड़ी संख्या में समर्थकों ने तेजप्रताप के भाषण पर तालियों और नारों से उनका उत्साह बढ़ाया. कार्यक्रम में पार्टी नेताओं सहित स्थानीय कार्यकर्ता और ग्रामीण भारी संख्या में शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel