बक्सर
. पुलिस की सतर्कता से एक अधिवक्ता की साजिश नाकाम हो गयी. हत्या को अंजाम देने जा रहे अपराधी हथियार के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ गए. जिससे उनके मंसूबे पर पानी फिर गयी. पुलिस कार्यालय स्थित अपने कक्ष में सोमवार को आयोजित प्रेसवार्ता में यह खुलासा पुलिस कप्तान शुुभम आर्य ने किया. उन्होंने बताया कि टाउन थाना की पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि एक बीना नंबर प्लेट की अपाची गाड़ी पर हथियार के साथ दो व्यक्ति सवार हैं. वे एक सिल्वर रंग की कार में सवार व्यक्ति की हत्या के उद्देश्य से रेकी करते हुे यमुना चौक से मुनीम चौक की तरफ जा रहे हैं. सूचना को उनके द्वारा द्वारा गंभीरता से लेते हुए सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरज कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी. टीम द्वारा यमुना चौक के समीप वाहन जांच प्रारंभ किया गया. कुछ ही देर बाद बिना नंबर प्लेट की गाड़ी पर सवार दोनों व्यक्तियों द्वारा पुलिस बल को देखकर भागने का प्रयास किया गया. लेेकिन पीछे बैठे रोहित कुमार नामक युवक को पुलिस ने पकड़ ली. जिसके पास से एक देशी पिस्तौल एवं 05 जिंदा कारतूस बरामद किया गया. बरामद हथियार के संबंध में पूछताछ करने पर रोहित कुमार द्वारा बताया गया कि उसे उक्त हथियार सिकरौल थाना क्षेत्र के घुंसारी निवासी विष्णु सिंह के पुत्र अरविंद सिंह ने मुहैया करायी है. इसके बाद अरविंद सिंह को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर घुंसारी निवासी धनजी राम के पुत्र सुधीर राम एवं नगर के शिवपुरी निवासी सुनील पांडेय के पत्र अमित पाण्डेय को गिरफ्तार किया गया. दोनों के पास से 01 देशी कट्टा, 01 देशी पिस्तौल एवं 03 जिंदा कारतूस बरामद किए गए. पूछताछ में इनके द्वारा बताया गया कि वे अधिवक्ता संतोष यादव की हत्या करने की योजना बनाए थे. जिनके साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. गिरफ्तार होने वाले आरोपितएसपी ने बताया कि इस मामले में औद्योगिक क्षेत्र थाना के अहिरौली निवासी शिव नारायण यादव के पुत्र रोहित कुमार यादव के अलावा सिकरौली थाना क्षेत्र के विष्णु सिंह के पुत्र अरविन्द सिंह व उसी गांव के धनजी राम के पुत्र सुधीर राम तथा शिवपुरी के अमित पांडेय को गिरफ्तार किया गया है. रोहित कुमार के खिलाफ औद्योगिक क्षेत्र थाना में पहले से भी कांड दर्ज है. टीम में टाउन थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, पु०अ०नि० प्रफुल्ल कुमार, पु०अ०नि० प्रिया दत्ता, डीआईयू टीम शामिल थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

