9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रेलयात्री कल्याण समिति का वार्षिक सम्मेलन सह चुड़ा-दही भोज संपन्न

बुधवार को रेलयात्री कल्याण समिति की ओर से पूर्व की भांति वार्षिक सम्मेलन सह चुड़ा-दही भोज का भव्य आयोजन किया गया.

डुमरांव. बुधवार को रेलयात्री कल्याण समिति की ओर से पूर्व की भांति वार्षिक सम्मेलन सह चुड़ा-दही भोज का भव्य आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुधीर कुमार सिंह ने की, जबकि संचालन इमरान खान ने किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं उद्घाटनकर्ता अनुमंडलाधिकारी डुमरांव राकेश कुमार थे, जिन्होंने दीप प्रज्वलित कर सम्मेलन का विधिवत उद्घाटन किया. आयोजन समिति के अध्यक्ष कामेंद्र सिंह एवं सचिव उमेश प्रसाद थे. मुख्य अतिथि एसडीएम राकेश कुमार ने कहा कि रेलयात्री कल्याण समिति सही दिशा में कार्य कर रही है. रेल यात्रियों की दिन-रात सेवा करना तथा उनकी बुनियादी सुविधाओं का ध्यान में रखना अत्यंत पुण्य एवं सराहनीय कार्य है. समिति बिना किसी स्वार्थ के जनसेवा में जुटी है. उन्होंने उपस्थित लोगों को आश्वस्त किया कि कानून-व्यवस्था से संबंधित किसी भी समस्या में प्रशासन सदैव उनके साथ खड़ा रहेगा. राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुधीर कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि वार्षिक सम्मेलन सह चुड़ा-दही भोज में जमानिया से दानापुर तक के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. सभी ने एक स्वर में रेलयात्री कल्याण समिति का विस्तार पूरे भारतवर्ष में करने का संकल्प लिया. सम्मेलन में समिति के सदस्यों के साथ-साथ जिले के गणमान्य नागरिकों की सक्रिय भागीदारी रही. इस अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष कामेन्द्र सिंह के नेतृत्व में जरूरतमंदों के बीच सैकड़ों कंबलों का वितरण किया गया, जिससे ठंड से राहत मिली. सम्मेलन के दौरान रेलयात्री कल्याण समिति की राष्ट्रीय कार्यसमिति में रासबिहारी राय, श्यामसुंदर प्रसाद एवं भुवर सिद्दकी ने सदस्यता ग्रहण की. वहीं राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित आरपीएफ सब इंस्पेक्टर दीनेश चौधरी को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. सम्मेलन में सम्मानित अतिथियों के रूप में आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार, रामनाथ सिंह, चुनु सिंह, अंतरराष्ट्रीय तैराक बीजेन्द्र सिंह, विंध्याचल शाही, मनोज सिंह, प्रो. सिद्धेश्वर सिंह, प्रो. श्रीकांत सिंह सहित अनेक विशिष्ट लोग उपस्थित रहे. कार्यक्रम में बीजेंद्र सिंह यादव, ओपी सिंह, सत्यप्रकाश सिंह, डॉ एसके सैनी, रेणु रणविजय ओझा, वीरेंद्र ओझा, मुन्ना यादव, रामबाबू कुशवाहा, कुमार राम अवतार, अनिल सिंह, मोहन गुप्ता, शैलेश सिंह, रवी सिंह, आरपी पाण्डेय, सुरेंद्र सिंह, जयंत गौरव सहित हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel