सिमरी. गुरुवार को ब्रह्मपुर विधानसभा चुनाव के दौरान चुनाव सुरक्षा की दृष्टि से प्रखंड के मुख्यालय समेत ग्रामीण इलाकों में भी प्रशासन बिल्कुल अलर्ट मोड़ में दिखी. सार्वजनिक स्थान एवं चौराहों पर पुलिस फोर्स के अलावा सशस्त्र बलों के जवान मुस्तैद दिखाई दिए, आशपड़री मोड़ पर पुलिस एवं सशस्त्र बलों के द्वारा बैरियर लगा सुरक्षा करते रहे आलाधिकारियों ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये थे. संवेदनसील व अतिसंवेदनसील बूथों पर अर्द्धसैनिक बल की तैनाती की गयी थी. मतदान के दौरान बूथों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये थे. जबकि दियारा क्षेत्र में भी कई स्थानों पर पुलिस बल खड़ा दिखायी दिया.
लोकतंत्र के महापर्व में मतदान करने के लिए युवाओं ने पूरे उल्लास के साथ बढ़चढ़ कर हिस्सेदारी की. सबसे ज्यादा जोश पहली बार मतदान करने वालों में दिखा. इस दौरान कुछ युवा समूह बना कर दोस्तों व परिजनों के साथ पहुंचे तो कई अकेले ही बूथ पर वोट डालने की लाइन में लगे दिखे. मतदान के बाद बाहर निकल कर उत्साह व उमंग से सराबोर युवाओं ने अंगुली पर लगी स्याही का निशान दिखाते हुए सेल्फी लेकर उसे सोशल मीडिया पर बढ़चढ़ कर शेयर भी किया. मतदान दिवस पर युवाओं का उत्साह व जोश सुबह से ही देखने के काबिल था. सबसे अधिक उत्साह पहली बार मतदान में हिस्सेदारी करने वाले युवाओं में दिखा मतदान केंद्र उत्क्रमित उच्च विद्यालय एकौना में पूजा व रूपाली पहली बार मताधिकार का प्रयोग करने पहुंची. मतदान के बाद बूथ से बाहर निकलने पर खुशी से दमकते दोनों के चेहरों पर पहली बार वोटिंग करने का उत्साह व खुशी छिपाए नहीं छिप रही थी. दोनों ने स्याही लगी अंगुली केंद्र के बाहर मौजूद अपने मित्रों व परिवारजनों को दिखाते हुए कहा कि उन्होंने भी अपने मुद्दे के आधार पर मनपसंद प्रत्याशी को चुनने के लिए इवीएम मशीन का बटन दबा कर राष्ट्रीय कर्तव्य को निभाया. मतदान केंद्र केशोपुर पर रेखा अंजलि ने भी एक साथ पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग पहली बार किया. खुशी का इजहार करते हुए कहा कि उन्हें इस दिन का बड़ी बेसब्री से इंतजार था. नियाजीपुर हाइस्कूल में मतदान करने पहुंची चांदनी ने मतदान करने के बाद कहा कि आज मेरा सपना पूरा हो गया. काजीपुर मतदान केंद्र पर आसिया नूर ने मतदान करने के बाद कहा कि मुझे अत्यंत गर्व महसूस हो रहा है कि एक अच्छी सरकार चुनने में सीधे तौर पर भागीदार बनी हूं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

