10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फाइल-20- रास्ते की जमीन से प्रशासन ने हटाया अतिक्रमणमजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी की मौजूदगी में हुई कार्रवाई

Administration removed encroachment from road landAction was taken in the presence of magistrate and police officer

फ़ोटो-9- कच्चा मकान तोड़ता जेसीबी एवं ग्रामीणों की लगी भींड़ राजपुर. प्रखंड के हेठुआ पंचायत के बहुआरा टोला गांव में उच्च न्यायालय पटना के निर्देश के आलोक में आनाबाद सर्वसाधारण रास्ता की जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले लोगों के खिलाफ प्रशासन ने जेसीबी चलाकर अतिक्रमण हटाया. अतिक्रमण करने वाले लोगों ने इस रास्ते की जमीन पर कच्चा झोपड़ीनुमा मकान बना लिया था.जिससे आने-जाने में काफी परेशानी हो रही थी. इस संबंध में विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गांव के ही घुरहु सिंह, राम सुरेश सिंह, ललन सिंह ,रामनिवास सिंह ,धनेश्वरी देवी, दीनानाथ पासवान, कामेश्वर पासवान ,रीना देवी, मोतीलाल, शिव लखन कमकर के अलावा अन्य लोगों ने आनाबाद सर्वसाधारण रास्ता के लगभग 96 डिसमिल जमीन पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर अपना घर बना लिया था. जिस मामले में गांव के ही रामजी सिंह पिता रामाशीष सिंह ने इस रास्ते की जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए प्रशासन के पास गुहार लगाया था. अतिक्रमण नहीं हटने पर इन्होंने उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया. जहां से कोर्ट ने आदेश निर्गत कर विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटाने के लिए निर्देश जारी किया था. जिनके निर्देश पर पहुंचे प्रभारी सीओ संतोष कुमार प्रीतम, थाना अध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पूरी की गई. इससे पूर्व अतिक्रमण करने वाले लोगों को कई बार नोटिस किया गया. फिर भी इन लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाया था. फिर भी अतिक्रमण हटाने गई टीम को विरोध का सामना करना पड़ा.अभी भी लगभग एक दर्जन से अधिक लोगों का अतिक्रमण हटाया जाना है. भारी विरोध के बाद अगली कार्रवाई के लिए विशेष पुलिस बल एवं अन्य अधिकारियों की मांग करते हुए अतिक्रमण हटाने का काम बंद किया गया. इस दौरान गांव के ग्रामीणों की भीड़ लगी रही. इस मौके पर अंचल राजस्व कर्मी एवं अमीन के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें