बक्सर
. थाना के मालखाना को लेकर होने वाली परेशानियों से अब पुलिस को रूबरू नहीं होना पड़ेगा. क्योंकि जिले के कई थानों के मालखाना को अब डिजिटल कर दिया गया है. ऐसे में माउस क्लिक करते ही कम्प्यूटर के स्क्रीन पर मालखाना से संबंधित सभी तरह की जानकारियां ऑन लाइन मिल जाएगी. ई-मालखाना के प्रथम चरण में जिले के छह थानों को डिजिलाइटेशन की सुविधा से लैश किया गया है.जिसमें इटाढ़ी, धनसोईं व तिलक राय के हाता समेत अन्य थाना शामिल हैं. समाहरणालय स्थित पुलिस कार्यालय कक्ष में सोमवार को पुलिस कप्तान शुभम आर्य ने ई-मालखाना का शुभारंभ किया. इस क्रम में एसपी ने कहा कि ई-मालखाना ऐसी प्रणाली है जिसमें मुकदमों से संबंधित जब्त सामानों का डिजिटल रिकार्ड रखा जाएगा. इसमें हर सामान पर क्यूआर कोड या बार कोड होगा, जिसे स्कैन करते ही सभी जानकारियां प्राप्त हो जाएंगी. इससे सामानों के टैकिंग व प्रबंधन आसान होगा और केस से संबंधित सामानों की जानकारी तुरंत मिल जाएगी. इससे सामानों के रखरखाव व खोजने में सहूलियत होगी. इससे मुकदमों के निष्पादन में अनावश्यक देरी भी नहीं होगी और पादर्शिता भी बढ़ेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

