9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बक्सर : धनबाद विधायक के घर से फंदे से लटका मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

बक्सर: बक्सर में गया के एक युवक की सोमवार की देर शाम गला घोंट कर हत्या कर दी गयी. हत्या करने के बाद आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को फंदे से लटका दिया गया. जिस जगह से युवक का शव बरामद हुआ है. वह घर धनबाद के विधायक राज सिन्हा के भाई अजय […]

बक्सर: बक्सर में गया के एक युवक की सोमवार की देर शाम गला घोंट कर हत्या कर दी गयी. हत्या करने के बाद आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को फंदे से लटका दिया गया. जिस जगह से युवक का शव बरामद हुआ है. वह घर धनबाद के विधायक राज सिन्हा के भाई अजय प्रधान का है. घटनास्थल से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त गमछा और मृतक के पैर के नीचे रखे कंबल तथा मोबाइल बरामद किया है. मृतक का दरवाजा अंदर से बंद नहीं था. जिससे प्रथम दृष्टया पुलिस को यह प्रतीत होता है कि हत्या करने के बाद आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को फंदे से लटका दिया गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

किराये पर रहता था मृतक

मिली जानकारी के अनुसार गया के रहने वाले संपत कुमार सिंह का पुत्र संतोष कुमार सिंह उर्फ छोटू अपने मामा राजकुमार के साथ बचपन से ही बक्सर के नगर थाना क्षेत्र के सिविल लाइन इलाके में रहता था. तीन माह पहले राजकुमार अपने भांजे को छोड़कर गया चला गया. जिसके बाद मृतक संतोष कुमार विधायक के भाई अजय प्रधान के घर में किराये पर रहता था. जहां सोमवार को उस कमरे से उसका शव फंदे से लटका हुआ पाया गया. पुलिसमामले को आत्महत्या के एंगलसे भी जांच कर रही है.

घटनास्थल हत्या की तरफ कर रहा इशारा

खुदकुशी करने की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस भी एक पल के लिए घटनास्थल का दृश्य देखकर अवाक रह गयी. घटनास्थल पर पुलिस को दरवाजा बंद नहीं मिला. अमूमन खुदकुशी करने वाला व्यक्ति दरवाजा बंद कर इस तरह की घटनाओं को अंजाम देता है. मुहल्ले के लोगों ने बताया कि बच्चे गेंद खेल रहे थे इसी दौरान गेंद संतोष के कमरे में चली गयी. गेंद लाने के लिए बच्चे जब कमरे तक पहुंचे तो देखा कि संतोष फंदे से लटका हुआ है. जिसकी सूचना बच्चों ने आसपास के लोगों को दी.

हत्या और खुदकुशी के बीच उलझी पुलिस

संतोष की हत्या की गयी है या संतोष ने आत्महत्या की है. यह पुलिस के लिए एक पहेली बन गयी है. पुलिस आत्महत्या से भी इसकी जांच कर रही है. बरामद मोबाइल का सीडीआर पुलिस निकालने में जुटी हुई है ताकि यह पता चल सके कि आखिरी बार उसकी किससे बात हुई थी और क्या बात हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें