10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

705 पदों के लिए काउंसेलिंग 17 को

बक्सर : जिले के हाइ स्कूल और प्लस टू विद्यालयों में नियोजन को लेकर 17 जनवरी से काउंसेलिंग शुरू हो जायेगी. शिक्षा विभाग ने शिक्षक अभ्यर्थियों की अंतिम मेधा सूची का प्रकाशन कर दिया है. काउंसेलिंग के बाद तीन फरवरी को उनके बीच नियोजन पत्रों का वितरण किया जायेगा. उल्लेखनीय है कि औपबंधिक मेधा सूची […]

बक्सर : जिले के हाइ स्कूल और प्लस टू विद्यालयों में नियोजन को लेकर 17 जनवरी से काउंसेलिंग शुरू हो जायेगी. शिक्षा विभाग ने शिक्षक अभ्यर्थियों की अंतिम मेधा सूची का प्रकाशन कर दिया है. काउंसेलिंग के बाद तीन फरवरी को उनके बीच नियोजन पत्रों का वितरण किया जायेगा. उल्लेखनीय है कि औपबंधिक मेधा सूची का प्रकाशन पहले ही किया गया है. उस पर आपत्ति लेने और उनका निराकरण करने के बाद अंतिम मेधा सूची का प्रकाशन कर दिया गया है.

नियोजन की वेबसाइट पर भी अभ्यर्थी इसे देख सकते हैं. संगीत शिक्षक के लिए भी 17 जनवरी को ही काउंसेलिंग की जायेगी. विभाग के अनुसार संगीत शिक्षकों के लिए यह अंतिम मौका होगा.

मूल कागजात के साथ उपस्थित होंगे अभ्यर्थी : काउंसेलिंग में अभ्यर्थियों को मूल कागजात के साथ बुलाया गया है, जिससे उनकी काउंसेलिंग की प्रक्रिया पूरी की जा सके. नियोजन कार्यालय के अनुसार प्लस टू में जिला पर्षद अंतर्गत 260 शिक्षकों की बहाली होगी. इनमें जिला पर्षद के अंतर्गत 216, नगर पर्षद बक्सर में 28 व नगर पर्षद डुमरांव में 16 पदों पर बहाली होगी.
ऐसे ही हाइस्कूल के लिए जिला पर्षद में 340, नगर पर्षद बक्सर में 31 व नगर पर्षद डुमरांव में 14 पदों पर बहाली की जानी है.
शिक्षक अभ्यर्थियों की यहां होगी काउंसेलिंग
जिला पर्षद – नियोजन कार्यालय, एमपी हाइस्कूल
नगर पर्षद बक्सर – नियोजन कार्यालय, एमपी हाइस्कूल
नगर पर्षद डुमरांव – डुमरांव राज हाइस्कूल
प्लस टू में रिक्त पद
जिला पर्षद – 216
नगर पर्षद बक्सर – 28
नगर पर्षद डुमरांव – 16
हाइस्कूल में रिक्त पद
जिला पर्षद – 340
नगर पर्षद बक्सर – 31
नगर पर्षद डुमरांव – 14
चयनित अभ्यर्थियों को तीन को मेलेगा नियोजन पत्र
हाइ स्कूल और प्लस टू के लिए अंतिम मेधा सूची का प्रकाशन हो चुका है. नियोजन को लेकर 17 जनवरी को काउंसेलिंग की जायेगी और तीन फरवरी को नियोजन पत्र बांटा जायेगा.
विनायक पांडेय, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना, बक्सर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें