पीड़ित ने चार पर दर्ज करायी नामजद प्राथमिकी, पुलिस कर रही छापेमारी
डुमरांव : नया भोजपुर ओपी थाना के पुराना भोजपुर गांव में सोमवार की देर रात चार लोगों ने घर में घुस एक युवक की जम कर पिटाई कर दी. इस घटना में पीड़ित युवक बुरी तरह से जख्मी और खून से लथपथ हो गया. युवक की हालत गंभीर देख आरोपितों ने उसे मूर्छित अवस्था में छोड़ फरार हो गये. जख्मी युवक ने इसकी सूचना स्थानीय थाने को फोन से दी. मौके पर पहुंच पुलिस ने युवक को अनुमंडल अस्पताल ले गयी, जहां डॉक्टरों की देखरेख में इलाज चल रहा है. युवक पुराना भोजपुर के संजय सिंह का पुत्र अभय कुमार बताया जाता है. पीड़ित ने इस मामले में गांव के ही नेवाज सिंह, बबलू सिंह, प्रेमसागर सिंह व महेंद्र सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
घटना को लेकर बताया जाता है कि आरोपित युवकों व पीड़ित युवक के बीच पूर्व से ही भूमि विवाद चला आ रहा है. सोमवार की सुबह कुछ कहा-सुनी हुई उसके बाद मामला शांत हो गया. रात में करीब दस बजे युवक जब घर में अकेले सो रहा था, तभी आरोपितों ने घर का दरवाजा खुलवा कर उसके साथ मारपीट की. पुलिस मामले को दर्ज कर छापेमारी शुरू कर दी है.