बक्सर : गंगा घाटों पर सफाई कार्य तेज हो गया है़ एक तरफ जहां नगर पर्षद के कर्मी सफाई और रास्ता बनाने में लगे हुए हैं, तो दूसरी तरफ श्रद्धालु भी अपने-अपने घाटों का चयन कर उसे बेहतर बनाने में जुटे हुए हैं, ताकि छठ व्रतियों को कोई परेशानी न हो़ उल्लेखनीय है कि बक्सर में गंगा के किनारे 24 घाट हैं, जहां छठपूजा होती है़
चार दिवसीय छठपूजा को लेकर धूमधाम से तैयारी हो रही है़ ऐसे में शहरों की सफाई के साथ-साथ घाटों की सफाई पर विशेष ध्यान रहता है़ शहर के पीपी रोड के सामानांतर जहाज घाट, बंगला घाट और छन्नू घाट है़ इन घाटों पर ज्यादा खतरनाक स्थिति है़ छन्नू घाट और बंगला घाट के बीच एक बड़ी खाई भी है, जिसको सकरी और बैरिकेडिंग करना है,
ताकि कोई अप्रिय घटना नहीं घटे़ वहीं, मैरिन ड्राइव पर जमी मिट्टी हटा दी गयी है़ इसके अलावा मैरिन ड्राइव पुल के नीचे स्थित मिट्टी के ढेर की भी कटाई की गयी, जिससे छठ व्रतियों द्वारा दउरा ले जाने में कोई परेशानी न हो़ इधर, अभी कई घाटों पर गंदगी का अंबार है़ गोला घाट पर साफई नहीं दिख रही है, जिसकी सफाई की आवश्यकता है़