बक्सर/चौसा : जाम हटाने की बात कहना पूर्व मंत्री छेदीराम के पुत्र ब्रजेश राम को महंगा पड़ गया. युवकों को उनकी बात इतनी नागवार गुजरी कि सरेआम पिटाई करनी शुरू कर दी, जिससे चौसा गोला मोड़ पर अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. पिटाई के बाद तीनों युवक बाइक से फरार हो गये. इसे लेकर जख्मी के बयान पर मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस मामले की छानबीन करते हुए नामजदों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.
इस संबंध में पुलिस ने बताया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चौसा गोला मोड़ पर दुर्घटना के बाद जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी थी. इसी दौरान पूर्व मंत्री के पुत्र ब्रजेश राम की गाड़ी जाम में फंस गयी. गाड़ी से उतर कर जाम को हटाने के लिए बाइक पर सवार युवकों से कहा, तो युवक आक्रोशित हो उठे और मारपीट करने लगे, जिसमें ब्रजेश राम जख्मी हो गये. घायल का उपचार चौसा पीएचसी में कराया गया. इधर इस घटना के बाद काफी देर तक अफरातफरी का माहौल कायम रहा.