निर्णय. विभाग ने जिले में इच्छुक एजेंसियों की मांगी जानकारी
Advertisement
पीडीएस के साथ दुकानों पर मिलेगा केरोसिन
निर्णय. विभाग ने जिले में इच्छुक एजेंसियों की मांगी जानकारी बक्सर : जिले में जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) दुकानों पर पारदर्शिता लाने के लिए राज्य सरकार ने कड़ा रूख अपनाया है. राज्य सरकार वर्ष 2017 तक पीडीएस दुकानों से उपभोक्ताओं को केरोसिन देने की प्रक्रिया बंद करना चाहती है. विभागीय सूत्रों के अनुसार घरों में […]
बक्सर : जिले में जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) दुकानों पर पारदर्शिता लाने के लिए राज्य सरकार ने कड़ा रूख अपनाया है. राज्य सरकार वर्ष 2017 तक पीडीएस दुकानों से उपभोक्ताओं को केरोसिन देने की प्रक्रिया बंद करना चाहती है. विभागीय सूत्रों के अनुसार घरों में गैस के बढ़ते प्रयोग व केरोसिन के कम उपयोग के कारण सब्सिडाइज केरोसिन को खत्म करना चाहती है. इसके साथ ही सरकार ने पीडीएस दुकानों से मिलने वाले रंगीन केरोसिन के बदले सफेद केरोसिन सप्लाइ करेगी.
इसके साथ ही सामान्य दुकानों पर सफेद केरोसिन उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है. खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के अवर सचिव प्रकाश कुमार ने जिलाधिकारी व जिला आपूर्ति अधिकारी को सामान्य दुकानों में सफेद केरोसिन बेचने के लिए दुकानदारों से मंतव्य लेकर अभिरुचि रखने वाले संस्थानों-
एजेंसियों का पता लगा सूचना उपलब्ध कराने को कहा है. विभाग ने एजेंसियों व दुकानदारों की सूची मांगी है. इसके बाद सरकार पीडीएस के बदले सामान्य दुकानों से भी सफेद केरोसिन उपलब्ध कराने की प्रक्रिया शुरू करेगी. इसके लिए संबंधित एसडीओ, बीडीओ, सीओ, एमओ सहित प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी पीडीएस के अतिरिक्त सफेद केरोसिन बेचने के लिए फऍर्म, संस्था को खोजेंगे. उनसे प्रतिवेदन लेंगे और जिले को समर्पित करेंगे.
दुकानों पर मिलेंगे सफेद केरोसिन के पैकेट : सूत्रों के अनुसार सामान्य दुकानों में बिकने वाला सफेद केरोसिन की कीमत वर्तमान समय तय नहीं किये जाने की सूचना है. दुकानों से सफेद केरोसिन छोटे-छोटे पैकेट के साथ बोतलों में उपलब्ध कराया जायेगा. केंद्र सरकार से सफेद केरोसिन उपलब्ध कराये जाने की सूचना मिलने के बाद विभाग ने इसकी बिक्री में अभिरुचि रखने वाले संस्थानों-एजेंसियों का पता लगाने को कहा है.
एजेंसियों व दुकानदारों को देना होगा आवेदन : सफेद केरोसिन बेचने के इच्छुक विक्रेताओं को इसके लिए आवेदन देना होगा. आवेदन के साथ उन्हें अपने दुकान का रजिस्ट्रेशन कार्ड, अपना पहचान-पत्र व आधार कार्ड पंजीयन संख्या समेत अन्य जरूरी कागजात जिला आपूर्ति कार्यालय में जमा करने होंगे. आवेदन की जांच के लिए स्थानीय स्तर पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी व एसडीओ को लगाया जायेगा. सत्यापन के बाद ही उन्हें केरोसिन बेचने का लाइसेंस दिया जायेगा.
योजना लागू होने के बाद ये होगा फायदा : पीडीएस में निर्धारित मात्रा में केरोसिन होने की वजह से बाजार में उपलब्ध नहीं होता है, जिससे इसकी कालाबाजारी होती रहती है. वहीं दूसरी ओर जरूरतमंदों को आसानी से केरोसिन की उचित कीमत पर प्राप्ति हो जायेगी. तीसरा नये स्वरोजगार के सृजन होने से बेरोजगारी में कमी आयेगी. इसमें कई तरह के मजदूर से बेहतर काम करने वाले को अवसर मिलेगा. एजेंसी के माध्यम से बाजारीकरण होने से कीमत नियंत्रित व एकरूपता रहेगी. पर्याप्त उपलब्धता होने की वजह से कभी कीमत में उतार-चढ़ाव की आशंका नहीं रहेगी. गांवों के डीलरों की मनमानी से भी राहत मिलेगी.
एजेंसियों व दुकानों से लिये जा रहे आवेदन
केंद्र व राज्य सरकार के निर्देश पर जिले में ऐसी एजेंसियों व दुकानदारों की खोज की जा रही है. संभवत: अगले वित्तीय वर्ष से इसे पूर्ण रूप से धरातल पर उतारा जायेगा. इसके लिए अधिकारियों को लगाया गया है. जल्द ही सफेद केरोसिन के इच्छुक एजेंसियों व दुकानों से आवेदन लिये जायेंगे.
शिशिर कुमार मिश्रा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, बक्सर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement