राजपुर : नाबालिग किशोरी के अपहरण के मामले में फरार आरोपित जय प्रकाश राम को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बक्सर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक को पुलिस ने जेल भेज दिया.
इस संबंध में जानकारी देते हुए राजपुर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया की दो वर्ष पूर्व अपने ही गांव की रहनेवाली एक नाबालिग किशोरी को बहला पुसलाकर ले भागा था. उसके बाद युवक ने उससे शादी कर ली. जिसको लेकर लड़की के पिता ने राजपुर थाने में आरोपित जयप्रकाश के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. गिरफ्तारी के बाद लड़की का न्यायालय में 164 का बयान दर्ज कराया गया.