एक दारोगा के खिलाफ भी की गयी कार्रवाई की अनुशंसा
Advertisement
जिला पुलिस के सात जवानों पर गिरी बरखास्तगी की गाज
एक दारोगा के खिलाफ भी की गयी कार्रवाई की अनुशंसा गिरफ्तारी के बाद जुआरियों को छोड़ने के मामले में हुई कार्रवाई बक्सर : पैसा लेकर जुआरियों को छोड़ने के मामले में जिले के सात सिपाहियों पर बरखास्तगी की गाज गिरी है. दारोगा स्तर के एक पदाधिकारी के खिलाफ भी बरखास्तगी की अनुशंसा की गयी है. […]
गिरफ्तारी के बाद जुआरियों को छोड़ने के मामले में हुई कार्रवाई
बक्सर : पैसा लेकर जुआरियों को छोड़ने के मामले में जिले के सात सिपाहियों पर बरखास्तगी की गाज गिरी है. दारोगा स्तर के एक पदाधिकारी के खिलाफ भी बरखास्तगी की अनुशंसा की गयी है. हालांकि पुलिस के आला अफसर इस मामले में कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले मई माह में नगर थाना क्षेत्र के पीपी रोड में जुआ खेलने के आरोप में पुलिस ने चार-पांच लोगों को गिरफ्तार किया था.
बाद में सभी को पैसा लेकर छोड़ दिया गया था. जुआरियों का सारा सामान भी रख लिया गया था. आला अफसरों को इसकी जानकारी भी नहीं दी गयी थी. इसे गंभीरता से लेते हुए एसपी उपेंद्र शर्मा द्वारा गिरफ्तारी में शामिल दारोगा व सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया था. वहीं, डीएसपी बक्सर को मामले की जांच करने का निर्देश दिया था.
डीएसपी द्वारा जांच में शिकायत सही पाये जाने के बाद एसपी को रिपोर्ट सौंपी गयी थी. उसी के आधार पर एसपी ने गुरुवार को सात सिपाहियों को बरखास्त कर दिया. इसके अलावा दारोगा के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए शाहाबाद के डीआइजी को अनुशंसा की है. इस संबंध में डीआइजी ए रहमान ने बताया कि गलत करनेवालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. हालांकि डीआइजी ने कहा कि अभी तक उनको एसपी का अनुशंसा पत्र नहीं मिला है.
नमामी गंगे योजना में दिखी कौमी एकता : बक्सर. नमामी गंगे योजना में कौमी एकता का परिचय देते हुए गुरुवार को ईद होने के बावजूद नगर के मुहम्मद युसुफ एवं मुहम्मद इमरान रामरेखा घाट पर पहुंचे़ नमामी गंगे योजना में कार्यकर्ता के रूप में अपनी सहभागिता निभाये़ समारोह में आये लोगों की व्यवस्था से लगायत नेहरू युवा केंद्र बक्सर के पौधारोपण कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा भी लिया़
श्रद्धांजलि सभा
स्थान:-कृष्ण मैरेज हॉल, बाइपास रोड
समय:-सुबह 11 बजे से
कृषि निदेशक का विभागीय बैठक
स्थान:-आत्मा कार्यालय
समय:-दोपहर 12 बजे से
ओपीडी आज
आठ बजे सुबह से दोपहर दो बजे तक
ओपीडी डॉ बीएन चौबे
सर्जरी विभागडॉ डीएन पांडेय
दंत विभाग डॉ आरके सिंह
आयुष विभागडॉ पीसी प्रसाद
डी-एडिक्शनडॉ राम बालक पांडेय
इसीजी डॉ बीएन चौबे
इमरजेंसी विभाग
आठ बजे सुबह से दो बजे दिन तक
डॉ एएन भारतवासी
दो बजे दोपहर से आठ बजे रात तक
डॉ अभिषेक कुमार
आठ बजे रात से आठ बजे सुबह तक डॉ अनिल कुमार सिंह
महिला ओपीडी
आठ बजे सुबह से दो बजे दिन तक
डॉ गीता कुमारी
दो बजे दिन से आठ बजे रात तक
डॉ मधु सिंह ऑनकॉल
आठ बजे से रात से आठ बजे सुबह तक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement