10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर के 99 स्थानों पर तैनात रहेगी पुलिस

माह-ए रमजान. 74 स्टैटिक, 12 सेक्टर व चार जोनल मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों की हुई प्रतिनियुक्ति बक्सर : ईद पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए बक्सर शहर में सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किया गया है. सुरक्षा की दृष्टि से शहर के सभी छोटी बड़ी मसजिदों के आसपास पुलिस बल की […]

माह-ए रमजान. 74 स्टैटिक, 12 सेक्टर व चार जोनल मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों की हुई प्रतिनियुक्ति

बक्सर : ईद पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए बक्सर शहर में सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किया गया है. सुरक्षा की दृष्टि से शहर के सभी छोटी बड़ी मसजिदों के आसपास पुलिस बल की तैनात की गयी है.
विधि-व्यवस्था की पूरी जिम्मेदारी बक्सर व डुमरांव के एसडीओ एवं एसडीपीओ को दी गयी है. इसके लिए प्रशासन ने कुल 99 स्थानों पर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों के साथ लाठीधारी पुलिसकर्मियों की प्रतिनियुक्ति की है. विधि-व्यवस्था के मद्देनजर कुल 74 स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारी दल-बल के साथ महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील स्थानों पर नियुक्त किये गये हैं. 12 सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों की नियुक्ति भी की गयी है.
पूरे शहर को पांच जोन में बांटने के साथ ही जोनल मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों को विधि-व्यवस्था के संधारण के लिए नियुक्त किया गया है. दूसरी ओर, विशेष परिस्थिति के लिए सात मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों को रिजर्व रखा गया है, जिनका उपयोग आवश्यकता अनुसार किया जायेगा. पर्व की महत्ता को देखते हुए डीएम रमण कुमार व एसपी उपेंद्र शर्मा ने सभी जिलास्तरीय पदाधिकारियों को नमाज के दौरान गश्ती करते रहने का निर्देश दिया है.
नियंत्रण कक्ष का हुआ गठन :
ईद के मद्देनजर जिलास्तरीय व अनुमंडल स्तर पर नियंत्रण कक्ष का गठन किया गया है. गुरुवार को पूरे दिन डीआरडीए के निदेशक अरुण कुमार सिंह को नियंत्रण कक्ष का प्रभार दिया गया है. कहीं कोई गड़बड़ी होने पर कोई भी व्यक्ति 06183-22333 पर सूचना दे सकता है. स्थिति पर नियंत्रण करने के लिए नियंत्रण कक्ष में भी मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. बक्सर टाउन थाना एवं डुमरांव पुलिस स्टेशन पर अग्निशामक वाहनों की व्यवस्था की गयी है.
सदर अस्पताल में एंबुलेंस रखने का निर्देश : सदर अस्पताल के सीएस को सदर अस्पताल व टाउन थाने में एक-एक एंबुलेंस रखने का निर्देश दिया गया है. डीएम ने सभी पीएचसी व सरकारी अस्पतालों को पूरी तरह तैयार रहने का निर्देश दिया है. उन्होंने सभी अस्पतालों में 24 घंटे अनिवार्य रूप से चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों की प्रतिनियुक्ति सहित अन्य एहतिहाती कदम उठाने का निदेश दिया है.
डीएम व एसपी ने शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण तरीके से पर्व मनाने की अपील की : डीएम एवं एसपी ने जिले के सभी लोगों से शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण व भाईचारे के साथ पर्व मनाने की अपील की है. डीएम ने कहा कि पर्व के दौरान असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जायेगी. उन्होंने लोगों से अफवाहों से बचने का अनुरोध किया. किसी प्रकार की गड़बड़ी पाये जाने पर जिला नियंत्रण कक्ष या नजदीकी पुलिस स्टेशन में सूचना देने को कहा.
सुबह सात से ब्लॉक हो सकता है टेटरी बाजार मेन रोड : ईद की नमाज के दौरान ठठेरी बाजार स्थित मेन रोड सुबह सात बजे से लेकर 10 बजे तक ब्लॉक हो सकता है. इस बाबत ठठेरी बाजार स्थित जामा मसजिद के सेक्रेट्री सह अध्यक्ष एजाज उर्फ छोटे मिया ने बताया कि जामा मसजिद में ईद एवं बकरिद की नमाज पढ़नेवालों की दिन-प्रतिदिन संख्या बढ़ती जा रही है. अनुमान के अनुसार इस बार ईद की नमाज में लगभग 15 हजार लोगों के शामिल होने की संभवना है. इसके लिए जिला प्रशासन को नमाज के दौरान मेन रोड को ब्लॉक करने का आवेदन दिया गया है.
मसजिदों पर बढ़ी चौकसी : सुरक्षा की दृष्टि से व शांति बनाये रखने के लिए एसपी ने सभी मसजिदों पर पुलिस चौकसी बढ़ा दी है. बुधवार की शाम से ही मसजिदों के इर्द-गिर्द पुलिस के जवानों की तैनाती की कर दी गयी है. एसपी ने बताया कि सभी थानों में पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किये गये हैं. पर्व के दौरन किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो, इसके लिए असामाजिक तत्वों को चिह्नित किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें