विधायक ने की उत्पाद अधीक्षक के निलंबन की मांग
Advertisement
नजारत के घोटाले का मामला गूंजेगा विधानसभा में : मुन्ना
विधायक ने की उत्पाद अधीक्षक के निलंबन की मांग बक्सर : जिला नजारत में हुए एक करोड़ 15 लाख की अवैध निकासी का मामला सदन में उठायेंगे. निष्पक्ष जांच के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को अन्यत्र तबादला किये बिना जांच संभव नहीं है. सरकार एवं मुख्य सचिव से न्यायिक जांच की मांग की जायेगी.उक्त बातें […]
बक्सर : जिला नजारत में हुए एक करोड़ 15 लाख की अवैध निकासी का मामला सदन में उठायेंगे. निष्पक्ष जांच के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को अन्यत्र तबादला किये बिना जांच संभव नहीं है. सरकार एवं मुख्य सचिव से न्यायिक जांच की मांग की जायेगी.उक्त बातें रानी कोठी में प्रेस वार्ता करते हुए सदर विधायक मुन्ना तिवारी ने कहीं. इन दिनों जिले में नजारत का मामला सुर्खियों में बना हुआ है. जिला पुलिस ने नजारत के सहायक नाजिर पंकज कुमार सिंह को रिमांड पर लेकर पूछताछ की है
, किंतु पुलिस को कुछ भी इस कांड में प्राप्त नहीं हो पाया है. इस घोटाले के निष्पक्ष जांच के लिए संबंधित अधिकारियों को पहले सरकार द्वारा तबादला किया जाना चाहिए, जिससे कि जांच को वे प्रभावित नहीं कर सके. साथ ही उन्होंने कहा कि यह मामला सरकार एवं मुख्य सचिव के पास उठाया जायेगा.
विधान सभा में भी न्यायिक जांच के लिए मामला उठाया जायेगा, जिससे कि जनता के विकास के पैसे का हकमारी नहीं हो सके. उत्पाद विभाग के कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़ा करते हुए कहा कि नयी शराब नीति के तहत जिले में आम लोगों पर जो शराब पीकर उत्तरप्रदेश की सीमा से बिहार में प्रवेश करते हैं, उन पर कार्रवाई की जा रही है. वहीं, सुविधा संपन्न लोगों पर कार्रवाई करने की बजाय उनसे आर्थिक लाभ लेकर छोड़ दिया जाता है. इसकी शिकायत विधायक ने उत्पाद मंत्री से की है. विधायक ने उत्पाद अधीक्षक के निलंबन की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement